A
Hindi News बिहार मधुबनी में बोले अमित शाह- जेडीयू-आरजेडी का गठबंधन तेल और पानी की तरह, ये कभी नहीं मिलेंगे

मधुबनी में बोले अमित शाह- जेडीयू-आरजेडी का गठबंधन तेल और पानी की तरह, ये कभी नहीं मिलेंगे

आज बिहार के मधुबनी में अमित शाह ने कहा कि जेडीयू-आरजेडी का गठबंधन तेल और पानी की तरह है, ये कभी नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा कि अब लालू यादव सक्रिय हैं और नीतीश कुमार निष्क्रिय हैं। आप सोच ही सकते हैं कि अगर उनकी सरकार वापस आ गई तो बिहार कैसे चलेगा।

amit shah- India TV Hindi Image Source : PTI केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बिहार के मधुबनी में जेडीयू और आरजेडी के गठबंधन पर तीखा प्रहार किया है। अमित शाह ने कहा कि जेडीयू-आरजेडी का गठबंधन तेल और पानी की तरह है, ये कभी नहीं मिलेंगे। शाह ने कहा कि मैं नीतीश बाबू को बताना चाहता हूं कि स्वार्थ कितना भी बढ़ जाए, पानी और तेल कभी एक नहीं होते। तेल के पास खोने को कुछ नहीं है। यह तो पानी को ही बदनाम करता है। आपने प्रधानमंत्री बनने के लिए जो गठबंधन किया है,वही गठबंधन आपको ले डूबेगा।

"नीतीश पीएम बनना चाहते हैं, लालू को बेटे को सीएम बनाना है" 
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''यह गठबंधन स्वार्थ का है। लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। लेकिन यह संभव नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है। नरेंद्र मोदी फिर से वही पद संभालने जा रहे हैं। यह गठबंधन बिहार को फिर से जंगलराज की ओर ले जा रहा है। तुष्टिकरण के जरिए वे बिहार को ऐसे तत्वों के हाथों में सौंप रहे हैं जो बिहार को सुरक्षित नहीं रहने देंगे।"

अमित शाह ने I.N.D.I.A अलायंस पर किया हमला
बिहार के मधुबनी में अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने नये नाम से नया गठबंधन बनाया है। उन्होंने यूपीए के नाम पर काम किया और 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया। रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने करोड़ों का भ्रष्टाचार किया। उन्होंने अपना नाम बदल लिया क्योंकि वे यूपीए नाम के साथ वापस नहीं आ सकते थे, इसलिए उन्हें I.N.D.I.A अलायंस के साथ आना पड़ा। इस गठबंधन के लोग रामचरितमानस का अनादर करते हैं... रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर छुट्टियां रद्द करते हैं। वे सनातन धर्म को कई बीमारियों से जोड़ते हैं। वे केवल तुष्टिकरण ही कर सकते हैं।

"अब लालू सक्रिय हैं और नीतीश निष्क्रिय..."
अमित शाह ने रैली में कहा कि हम 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीट जीतेंगे और 2019 का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की वजह से अफ्रीकी संघ को जी20 में शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि बिहार में लालू-नीतीश की सरकार है। मैं बिहार के अखबार पढ़ता हूं। पत्रकारों और दलितों पर गोलीबारी, लूटपाट, अपहरण और हत्याएं बढ़ गई हैं। यह स्वार्थी गठबंधन बिहार को 'जंगल-राज' की ओर ले जा रहा है। अब लालू यादव सक्रिय हैं और नीतीश कुमार निष्क्रिय हैं। आप सोच ही सकते हैं कि अगर उनकी सरकार वापस आ गई तो बिहार कैसे चलेगा।

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान में भारत से 3 गुना ज्यादा बढ़ गए पेट्रोल और डीजल के दाम, महंगाई ने निकाला जनता का "तेल"

नए संसद भवन में मंत्रियों को ऑफिस के लिए मिले कमरे, यहां जानें सभी का पता