A
Hindi News बिहार बिहार में बड़ा सड़क हादसा, टक्कर के बाद ट्रक पलटने से कई मजदूर दबे, 7 की मौत, कई घायल

बिहार में बड़ा सड़क हादसा, टक्कर के बाद ट्रक पलटने से कई मजदूर दबे, 7 की मौत, कई घायल

बिहार के भागलपुर के नौगछिया के खरीक गाँव के पास एक बड़ा हादसा हो गया है। बस और ट्रक में टक्कर होने के बाद ट्रक सड़क किनारे गढ्ढे में पलटा गया। बस दरभंगा से प्रवासी मजदूरों को लेकर बांका जा रही थी जबकि ट्रक पर सरिया लदा हुआ था।

Many killed in bus and truck accident in bihar's Bhagalpur- India TV Hindi Image Source : FILE Many killed in bus and truck accident in bihar's Bhagalpur

पटना: ​​बिहार के भागलपुर के नौगछिया के खरीक गांव के पास एक बड़ा हादसा हो गया है। बस और ट्रक में टक्कर होने के बाद ट्रक सड़क किनारे गढ्ढे में पलटा गया। ट्रक के नीचे दबे मजदूरों के शवों को निकालने की कोशिश की जा रही है। अब तक 7 शव निकाले जा चुके हैं। अभी भी ट्रक के नीचे कई​ लोगों के दबे होने की आशंका है। क्रेन की मदद से ट्रक पर लदे लोहे के रॉड को हटाया जा रहा है। इसी से दबकर मजदूरों की मौत हुई। ट्रक के ऊपर अपनी साईकल के साथ कुछ मजदूर सवार थे। जिस बस से टक्कर हुई उसमें भी प्रवासी मजदूर ही थे।

बस दरभंगा से प्रवासी मजदूरों को लेकर बांका जा रही थी जबकि ट्रक पर सरिया लदा हुआ था। ट्रक की छत पर भी कुछ मजदूर थे। बस में सवार लोगों में करीब 6 लोग घायल हैं। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की छत पर सवार करीब आधा दर्जन मजदूरों के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका है। ट्रक पर सरिया होने की वजह से अंदर कुछ नहीं दिख रहा है। अभी तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची है।