A
Hindi News बिहार Bihar Crime News: बिहार में बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ, जुलाई तक 1,57,735 लोग अरेस्ट

Bihar Crime News: बिहार में बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ, जुलाई तक 1,57,735 लोग अरेस्ट

Bihar Crime News: बिहार पुलिस ने जुलाई 2022 तक 31,43,150 रुपये की नकली करेंसी जब्त की, जो पिछले वर्षों की तुलना में बहुत ज्यादा है। 2020 में 4 लाख रुपये और 2021 में 26,32,407 रुपये था।

Crime- India TV Hindi Image Source : IANS Crime

Bihar Crime News: बिहार पुलिस ने सोमवार को दावा किया कि इस साल जुलाई तक राज्य में विभिन्न अपराधों के लिए 1,57,735 लोगों को गिरफ्तार किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि इस साल के अंत तक आंकड़े 2.70 लाख तक जा सकते हैं। पिछले दो साल की तुलना में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या इस साल की तुलना में काफी ज्यादा है। 2021 में पुलिस ने 1,97,582 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि 2020 में यह आंकड़ा 1,72,187 था।

अवैध हथियारों की जब्ती में भी बढ़ोतरी
अधिकारी ने बताया कि 2020 में 6,838 कुख्यात अपराधियों को, 2021 में 9071 और जुलाई 2022 तक 4,980 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। राज्य पुलिस ने अवैध हथियारों की जब्ती में भी बढ़ोतरी देखी। जुलाई तक कुल 2,504 अवैध हथियार को जब्त किया गया। यह आंकड़ा पिछले साल 3,951 था और 2020 में यह संख्या 3,993 थी।

31,43,150 रुपये की नकली करेंसी जब्त
बिहार पुलिस ने जुलाई 2022 तक 31,43,150 रुपये की नकली करेंसी जब्त की, जो पिछले वर्षों की तुलना में बहुत ज्यादा है। 2020 में 4 लाख रुपये और 2021 में 26,32,407 रुपये था।

जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि किसी भी तरह का अपराध होने पर या उसकी सूचना मिलने पर डायल 112 की हेल्प जरूर लें। उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह न फैलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य में शांति और कानून व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए बिहार पुलिस तत्परता और बेहद सक्रियता से काम कर रही है।