A
Hindi News बिहार Bihar Election Exit Poll Results: बिहार में सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली और समस्तीपुर समेत 71 विधानसभा सीटों पर कौन जीत सकता है? जानें मिथिलांचल का हाल

Bihar Election Exit Poll Results: बिहार में सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली और समस्तीपुर समेत 71 विधानसभा सीटों पर कौन जीत सकता है? जानें मिथिलांचल का हाल

सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली और समस्तीपुर जिलों में फैला ये इलाका NDA का गढ़ है। मिथिलांचल बीजेपी और JDU का किला है। देखें मिथिलांचल का एग्जिट पोल।

mithilanchal exit poll- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मिथिलांचल का एग्जिट पोल।

आज बिहार इलेक्शन का फ़ाइनल शो हो गया। बिहार चुनाव के दूसरे राउंड की 122 सीटों वोटिंग का टाइम खत्म हो गया है। बिहार चुनाव के दूसरे राउंड में बंपर वोटिंग हुई है। बिहार चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे लेकिन रुझान किसके पक्ष में हैं, कौन बाजी मारता दिख रहा है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए इंडिया टीवी-MATRIZE का एग्जिट पोल सामने आया है। हम जो EXIT POLL दिखाने जा रहे हैं वो भी अप्रत्याशित होने वाले हैं।

NDA का गढ़ है मिथिलांचल

यहां हम आपको मिथिलांचल की 71 सीटों के बारे में बताएंगे। सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली और समस्तीपुर जिलों में फैला ये इलाका NDA का गढ़ है। मिथिलांचल बीजेपी और JDU का किला है। ये किला 2020 में भी नहीं हिला था और आपको बताते हैं कि इस बार क्या होने जा रहा है?

देखें मिथिलांचल का एग्जिट पोल-

मिथिलाचंल 71 सीटें
NDA 50-55
महागठबंधन 18-23
जनसुराज पार्टी 0-1
अन्य 0-1

इंडिया टीवी-MATRIZE के एग्जिट पोल के मुताबिक मिथिलांचल में NDA को 50-55 सीटें आ सकती हैं। महागठबंधन के खाते में 18-23 सीटें जीत सकती है वहीं, जनसुराज को 0-1 सीट मिलती दिख रही है। 

मिथिलांचल की विधानसभा सीटें- गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहां, सकरा, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरुराज, पारू, साहेबगंज, बथनाहा, परिहार, सुरसंड, रीगा, सीतामढ़ी, बाजपट्टी, रुन्नीसैदपुर, बेलसंड, कल्याणपुर, रोसड़ा (SC), समस्तीपुर, मोरवा, सरायरंजन, उजियारपुर, मोहिउद्दीनगर, विभूतिपूर, वारिसनगर, हसनपुर, गौरा बौराम, बेनीपुर, अलिनगर, दरभंगा ग्रामीण दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, जाले, कियोटी, खजौली, हरलाखी, झंझारपुर, जयनगर, बिस्फी, मधुबनी, बाबूबरही, फुलपरास, बेनीपट्टी, शिवहर, सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा (SC), महिषी, सहरसा।

यह भी पढ़ें-

Bihar Election Exit Poll: जेडीयू को मिल सकती हैं सबसे ज्यादा सीटें, एग्जिट पोल ने दी इतनी सीटें

Exit Poll: बिहार में ओवैसी की पार्टी AIMIM को कितनी मिल सकती हैं सीटें? सामने आ गए ये आंकड़ें