A
Hindi News बिहार पटना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बिहार प्रभारी का एनकाउंटर, आरोपी पर तीन दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज

पटना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बिहार प्रभारी का एनकाउंटर, आरोपी पर तीन दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज

बिहार की राजधानी पटना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बिहार प्रभारी का एनकाउंटर किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया। आरोपी पर पहले से ही तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

bihar patna lawrence bishnoi gang member encounter- India TV Hindi Image Source : REPORTER पटना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य का एनकाउंटर।

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पटना के मसौढ़ी में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक सदस्य पुलिस के साथ एनकाउंटर में घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बिहार प्रभारी परमानंद यादव के पैर में गोली लगी है। एनकाउंटर में घायल आरोपी परमानंद यादव के ऊपर तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

क्या है पूरा मामला?

अंतर्राष्ट्रीय गिरोह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात अपराधी परमानंद यादव बुधवार की देर रात पटना के मसौढ़ी में पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया। परमानंद यादव के पैर में गोली लगी और वह जख्मी हो गया। उसे जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

पटना में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा

बताया जा रहा है कि मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एनएच 22 लाला बीघा गांव के नजदीक परमानंद यादव अपने किसी साथी से मिलने अपनी बाइक पल्सर से भाग रहा था। इसी क्रम में मसौढ़ी थाना पुलिस को सूचना मिली कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बिहार प्रभारी परमानंद यादव पटना में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा है। पुलिस द्वारा उसे घेरा गया। भागने के क्रम में अपराधी द्वारा पुलिस पर गोली चलाई गई। इसी दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में परमानंद यादव पर गोली चलाई। बताया जा रहा है की गोली परमानंद यादव के पैर में लगी और वह घायल हो गया।

3 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परमानंद मुख्य रूप से लातेहार जिला के चटेर, चंदवा गांव का निवासी है। बताया जा रहा है कि परमानंद यादव पर राजधानी पटना सहित बिहार और झारखंड सहित अलग-अलग जिले में तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार: 2 सगे भाइयों में हुई इतनी हिंसक झड़प कि दोनों की हो गई मौत, सामने आई ये वजह

राजधानी पटना में हॉस्टल में बमबाजी और गोलीबारी से फैली दहशत, दो छात्र घायल हुए, पुलिस एक्शन जारी