पटना: बिहार के मुंगेर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां 2 सगे भाइयों के बीच इतनी हिंसक झड़प हुई कि दोनों की ही मौत हो गई। इनमें से एक भाई की उम्र 45 साल और दूसरे भाई की उम्र 40 साल थी। इस घटना से परिवार में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोगों के बीच दहशत फैल गई है।
क्या है पूरा मामला?
बिहार के मुंगेर जिले में मंगलवार को 2 सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाइयों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसकी वजह से दोनों की जान चली गई। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय मुकेश सिंह और 40 वर्षीय शैलेश सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर दोनों भाइयों ने एक-दूसरे पर चाकू और खंती से हमला किया था। मामला टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के खपरा गांव का है।
पुलिस ने बताया है कि मौके से हत्या में शामिल हथियारों को बरामद कर लिया गया है और दोनों भाइयों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने घटनास्थल से जो चीजें बरामद की हैं, उनमें खून से सनी खंती, चाकू और एक डंडा शामिल है।
एसपी का बयान सामने आया
इस घटना को लेकर मुंगेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सैयद इमरान मसूद का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि दोनों सगे भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था, जो खूनी विवाद में बदल गया। झगड़े के दौरान दोनों भाई बुरी तरह घायल हुए थे, जिसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे भाई ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की जांच की जा रही है।
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों के बीच यही चर्चा हो रही है कि जमीन के विवाद की वजह से दोनों भाई एक दूसरे की जान के प्यासे बन गए। ये घटना एक सबक है कि जमीन जायदाद के मामलों में संयम से काम लें। जरा सा क्रोध सगे भाइयों में भी खूनी संघर्ष में तब्दील हो सकता है।


