A
Hindi News बिहार Bihar News: पटना में नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, 13 लोग गिरफ्तार, 4 की तलाश जारी

Bihar News: पटना में नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, 13 लोग गिरफ्तार, 4 की तलाश जारी

Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर पटना में पथराव हुआ। बता दें कि घटना के वक्त सीएम उस काफिले में मौजूद नहीं थे। जानकारी के मुताबिक, पथराव की घटना गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास हुई। यहीं लोगों ने सीएम के कारकेड पर पथराव किया। कारकेड में सिर्फ सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे।

Stone pelting on Nitish Kumar's convoy in Patna- India TV Hindi Image Source : ANI Stone pelting on Nitish Kumar's convoy in Patna

Highlights

  • बिहार के सीएम के काफिले पर हमला
  • मामले में 11 लोगों की गिरफ्तारी
  • 4 लोग फरार तलाश जारी

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर पटना के गौरी चक थाना अंतर्गत सोहदी मोड़ के पास रविवार को पथराव किया गया। घटना के वक्त मुख्यमंत्री काफिले में शामिल किसी भी वाहन में मौजूद नहीं थे। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री के वाहन के आगे चलने वाला यह काफिला रविवार को गया जिले की ओर जा रहा था। चूंकि, मुख्यमंत्री का सोमवार को गया जिले का दौरा करने का कार्यक्रम है इसलिए आज ही वहां एक अग्रिम काफिला भेजा जा रहा था। सिंह ने बताया कि रविवार शाम करीब पांच बजे जब काफिला सोहदी पहुंचा तो स्थानीय लोगों के एक समूह ने सड़क जाम कर दी और वे एक स्थानीय युवक की मौत के मामले को लेकर विरोध कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जब प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के काफिले को देखा, तो उन्होंने उसपर पथराव किया जिससे तीन-चार वाहन मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। 

मामले में 13 लोग गिरफ्तार, 4 की तलाश की जा रही

जिलाधिकारी ने आगे कहा, ‘‘तब तक स्थानीय पुलिस वहां पहुंच गई और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया। मैं SSP (पटना) के साथ तुरंत वहां पहुंचा। इस संबंध में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और स्थानीय पुलिस अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम CCTV फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं और जल्द ही बाकी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्थानीय पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ परेशानी पैदा करने और सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।’’