A
Hindi News बिहार बिहार के नवादा में एक ही परिवार के 6 लोगों ने खाया जहर, 5 लोगों की मौत, कर्ज से परेशान था परिवार

बिहार के नवादा में एक ही परिवार के 6 लोगों ने खाया जहर, 5 लोगों की मौत, कर्ज से परेशान था परिवार

मौत से पहले प्रिंस ने बयान दिया था कि 'कर्ज देने वाला व्यक्ति उन्हें काफी परेशान कर रहा था, इस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया।'

बिहार के नवादा में एक ही परिवार के 6 लोगों ने खाया जहर- India TV Hindi Image Source : ANI बिहार के नवादा में एक ही परिवार के 6 लोगों ने खाया जहर

बिहार के नवादा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक परिवार के 6 लोगों ने जहर खा लिया है, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक की हलात काफी गंभीर है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर के मुताबिक परिवार भारी कर्ज के बोझ तले दबा था। नवादा के एसपी डॉ. गौरव मंगला ने बताया, ''कल रात को एक परिवार के 6 लोगों द्वारा जहर खाने की सूचना प्राप्त हुई। जिनमें से 5 लोगों की मृत्यु हो गई। एक बच्ची का इलाज चल रहा है। प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि कर्ज़ से परेशान होकर इन्होंने ये कदम उठाया है। सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।''

कर्ज देने वाला व्यक्ति कर रहा था परेशान

जानकारी के मुताबिक घर के मुखिया केदार लाल गुप्ता ने ब्याज पर पैसे लिए थे। कर्ज देने वाला लगातार पैसे मांग रहा था और परेशान कर रहा था। जिससे परिवार परेशान हो गया था, लास्ट में पैसे का जुगाड़ नहीं हो पाने के कारण परिवार ने निराश होकर आत्महत्या करने का मन बना लिया। जिसके बाद बुधवार की रात परिवार के 6 लोगों ने जहर खा लिया। जिससे घर में ही दो लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं एक का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इन लोगों की हुई मौत

मरने वाले लोगों में 50 साल के केदार गुप्ता, 48 साल की उनकी पत्नी अनीता देवी, 20 वर्षीय पुत्री शबनम कुमारी, 16 साल का पुत्र प्रिंस कुमार, 17 वर्षीय बेटी गुड़िया कुमारी शामिल हैं। वहीं 15 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी का अभी इलाज चल रहा है। मौत से पहले प्रिंस ने बयान दिया था कि 'कर्ज देने वाला व्यक्ति उन्हें काफी परेशान कर रहा था, इस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया।'