A
Hindi News बिहार बिहार: 21 दिनों के बाद सामने आई नीतीश की तस्वीर, गमछा की जगह लगाया मास्क

बिहार: 21 दिनों के बाद सामने आई नीतीश की तस्वीर, गमछा की जगह लगाया मास्क

आमतौर पर मुख्यमंत्रियों की तस्वीरों रोजाना अखबारों, टीवी चैनल्स या मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर आपको दिख जाएंगी। लेकिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार की कोई तस्वीर या वीडियो पिछले 21 दिनों से सामने नहीं आया था। 

बिहार: 21 दिनों के बाद सामने आई नीतीश की तस्वीर, गमछा की जगह लगाया मास्क- India TV Hindi Image Source : INDIA TV बिहार: 21 दिनों के बाद सामने आई नीतीश की तस्वीर, गमछा की जगह लगाया मास्क

पटना: आमतौर पर मुख्यमंत्रियों की तस्वीरों रोजाना अखबारों, टीवी चैनल्स या मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर आपको दिख जाएंगी। लेकिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार की कोई तस्वीर या वीडियो पिछले 21 दिनों से सामने नहीं आया था।  21 दिनों के बाद आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर सामने आई। आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कैबिनेट की बैठक के समय की नीतीश कुमार की तस्वीर जारी की गयी है। नीतीश कुमार का लोगों के सामने नहीं आने को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही थी। 

दरअसल, मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री की भतीजी समेत कई सुरक्षाकर्मियों को कोरोना होने की खबर के बाद से ही नीतीश कुमार की कोई तस्वीर नहीं आ रही थी। हर सप्ताह होने वाली कैबिनेट की बैठक भी पिछले तीन सप्ताह से नहीं हो रही थी। पहले की तस्वीरों में नीतीश कुमार मुंह पर गमछा लपेटे दिखते थे लेकिन आज वे पहली बार मास्क लगा कर बैठे दिखे।

आपको बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 232 लोगों की मौत हो चुकी है।