A
Hindi News बिहार तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती, नितिन नबीन और ललन सिंह की सिक्योरिटी बढ़ी, देखें किन नेताओं की सुरक्षा बदली

तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती, नितिन नबीन और ललन सिंह की सिक्योरिटी बढ़ी, देखें किन नेताओं की सुरक्षा बदली

तेजस्वी यादव की सुरक्षा जेड कैटेगरी से घटाकर वाई+ कर दी गई है। वहीं, नितिन नबीन और ललन सिंह को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इसके अलावा संजय सरावगी और मंगल पांडे की सुरक्षा भी बदली है।

Nitin Nabin and Tejashwi yadav- India TV Hindi Image Source : PTI नितिन नबीन (बाएं), तेजस्वी यादव (दाएं)

बिहार के कई नेताओं की सुरक्षा में बदलाव हुआ है। बीजेपी के नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कई नेताओं की सुरक्षा घटा दी गई है। नितिन नबीन समेत बीजेपी के कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है, जबकि तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती की गई है। नितिन नवीन को अब Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसके साथ ही ललन सिंह को भी Z श्रेणी की सुरक्षा मिली है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी को भी Z श्रेणी की सुरक्षा मिली है।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को भी Z श्रेणी की सुरक्षा मिली है, जबकि तेजस्वी यादव को Y+ की सुरक्षा मिली है। पहले तेजस्वी को Z श्रेणी की सुरक्षा मिली थी। कांग्रेस नेता मदन मोहन झा, आरजेडी नेता और पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की सुरक्षा हटा दी गई है।

सुरक्षा समीक्षा के बाद बदलाव

बिहार के बड़े नेताओं कीसुरक्षा कैटेगरी में यह बदलाव केंद्र और राज्य सरकार की सुरक्षा समीक्षा के बाद हुआ है। हालांकि, विपक्ष ने इसे राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया है, जबकि सरकार का कहना है कि खतरे के आकलन के आधार पर यह फैसला लिया गया है।

वआई प्लस और डेड कैटेगरी की सुरक्षा में अंतर
  जेड कैटेगरी सुरक्षा वाई प्लस कैटेगरी सुरक्षा
खतरे का स्तर
उच्च
मध्यम से उच्च
सुरक्षाकर्मियों की संख्या
लगभग 22 (4-6 NSG/CRPF कमांडो + पुलिस)
लगभग 10-11 (2-4 कमांडो/सशस्त्र गार्ड + पुलिस)
कमांडो/एलीट फोर्स
4-6 NSG या CRPF कमांडो (ब्लैक कैट कमांडो)
CRPF या राज्य पुलिस के सशस्त्र गार्ड, NSG कमांडो कम या नहीं
PSO (Personal Security Officers)
3-5+ PSO (24 घंटे)
2-3 PSO
वाहन और सुविधाएं
बुलेटप्रूफ वाहन, एस्कॉर्ट वाहन, राउंड द क्लॉक कवर
सामान्य सशस्त्र गार्ड, रेसिडेंस पर गार्ड, राउंड द क्लॉक लेकिन कम स्तर का
घर पर सुरक्षा
2-8 सशस्त्र गार्ड + PSO
1-2 सशस्त्र गार्ड + PSO
किसे मिलती है
प्रमुख राजनीतिक नेता, उच्च जोखिम वाले व्यक्ति (जैसे मुख्यमंत्री, बड़े नेता)
मध्यम जोखिम वाले नेता, विधायक, छोटे नेता या अन्य व्यक्ति
एजेंसी
मुख्य रूप से CRPF/NSG + राज्य पुलिस
मुख्य रूप से राज्य पुलिस + CRPF (कभी-कभी)
लागत/गंभीरता
काफी अधिक (लगभग ₹15-20 लाख/माह)
कम (Y+ से नीचे Y और X कैटेगरी होती हैं)

यह भी पढ़ें-

26 जनवरी को आसमान में दिखेगा ‘सिंदूर’, खास संरचना में उड़ेंगे राफेल, S-30 और जगुआर फाइटर जेट

हाथ में हथकड़ी, फूलों की मालाओं से ढकी शक्ल... जेल से अध्यक्ष पद का पर्चा भरने पहुंचे जमाल मल्लिक का अंदाज देख लोग हैरान