Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. हाथ में हथकड़ी, फूलों की मालाओं से ढकी शक्ल... जेल से अध्यक्ष पद का पर्चा भरने पहुंचे जमाल मल्लिक का अंदाज देख लोग हैरान

हाथ में हथकड़ी, फूलों की मालाओं से ढकी शक्ल... जेल से अध्यक्ष पद का पर्चा भरने पहुंचे जमाल मल्लिक का अंदाज देख लोग हैरान

मुंगेर के जमालपुर प्रखंड कार्यालय में उस समय असाधारण दृश्य देखने को मिला, जब कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस ने हथकड़ी में जकड़े जमाल मल्लिक को नामांकन कक्ष तक पहुंचाया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 22, 2026 05:12 pm IST, Updated : Jan 22, 2026 05:12 pm IST
jamal mallik- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT जेल से अध्यक्ष पद का पर्चा भरने पहुंचे जमाल मल्लिक।

जेल की सलाखों के पीछे रहने के बावजूद चुनावी मैदान में उतरने का एक चौंकाने वाला मामला मुंगेर से सामने आया है। जमालपुर प्रखंड कार्यालय में उस वक्त हर कोई हैरान रह गया, जब जमीनी विवाद में गोलीबारी के आरोपी, जेल में बंद प्रत्याशी को हथकड़ी लगाकर नामांकन कराने लाया गया।

4 महीने से जेल में बंद

यह मामला है सिंघिया पंचायत पैक्स चुनाव का, जहां जेल से सीधे नामांकन करने पहुंचे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जमाल मल्लिक उर्फ बबलू मल्लिक। मुंगेर के जमालपुर प्रखंड कार्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस ने हथकड़ी में जकड़े जमाल मल्लिक को नामांकन कक्ष तक पहुंचाया। मोहम्मदपुर सिंघिया निवासी जमाल मल्लिक पिछले करीब 4 महीने से सफियाबाद थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी के एक मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। बावजूद इसके, उन्होंने सिंघिया पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।

देखने उमड़ी समर्थकों की भीड़

नामांकन के दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। समर्थक जमाल मल्लिक के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आए। हाथों में हथकड़ी लगाए नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी को देखने के लिए लोग रुक-रुक कर चर्चा करते दिखे और राजनीति में अपराधियों की पकड़ को लेकर भी तरह-तरह की बातें होती रहीं। 

देखें वीडियो-

जमाल मल्लिक को न्यायिक प्रक्रिया के तहत उन्हें पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने का अवसर मिला है। जेल से हथकड़ी में नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी का यह दृश्य अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें-

वाह रे सरकारी सिस्टम! गया में महिला वार्ड पार्षद ने कहा- 'अभी मैं जिंदा हूं,' सरकार ने घोषित किया है मृत

बिहार: 2 सगे भाइयों में हुई इतनी हिंसक झड़प कि दोनों की हो गई मौत, सामने आई ये वजह

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement