A
Hindi News बिहार बिहार में योग करते समय बिगड़ गई केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की तबीयत, मंच पर अचानक गिर पड़े

बिहार में योग करते समय बिगड़ गई केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की तबीयत, मंच पर अचानक गिर पड़े

अचानक से तबीयत बिगड़ने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पिछले दिनों मुजफ्फरपुर जाने के दौरान गाड़ी गड्ढे में लुढ़क गई थी, उसी दौरान नस में समस्या आ गई। उन्होंने बताया कि अब दिल्ली एम्स जाकर इसका इलाज करवाएंगे।

pashupati paras- India TV Hindi Image Source : TWITTER योगाभ्यास करते हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस

हाजीपुर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की तबीयत उस समय अचानक बिगड़ गई जब वे योगाभ्यास कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के कोनहारा घाट पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। इसी बीच उन्हें कुछ परेशानी महसूस हुई। केंद्रीय मंत्री मंच पर ही गिर पड़े, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद वे योग करना छोड़ आराम करते नजर आए, उन्हें एक सोफे पर बैठाया गया। हालांकि योग का कार्यक्रम बाधित नहीं हुआ और पूरा समारोह विधिवत चला।

दिल्ली AIIMS जाकर कराएंगे इलाज
अचानक से तबीयत बिगड़ने को लेकर मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि पिछले दिनों मुजफ्फरपुर जाने के दौरान गाड़ी गड्ढे में लुढ़क गई थी। उसी दौरान नस में समस्या आई है। उसके बाद से ज्यादा देर तक नहीं बैठ पाया। उन्होंने बताया कि इसका इलाज चल रहा है, लेकिन अब दिल्ली एम्स जाकर इसका इलाज करवाऊंगा। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि ज्यादा देर योग नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कोई ज्यादा कोई परेशानी नहीं है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राज्यभर में जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें आम से लेकर खास लोग योगाभ्यास कर रहे हैं।

(इनपुट- IANS)