A
Hindi News बिज़नेस जानिए आपको मिलने वाली सैलरी की पूरी ABCD

जानिए आपको मिलने वाली सैलरी की पूरी ABCD

क्या होती है सैलरी/ वेतन- सैलरी वह एकमुश्त राशि होती है जिसे हमारे काम के एवज में दिया जाता है। जब मालिक-सेवक, नियोक्ता और कर्मचारी के बीच संबध के कारण आपको कुछ राशि दी जाती

अनुलाभ में क्या क्या आता है-
नियोक्ता द्वारा कर्मचारी को रियायती दरों पर दिए गए आवास की कुल वैल्यू
ऐसी राशि जो आपने खर्च की हो और उसका भुगतान आपकी कंपनी ने कर दिया हो।  
कोई खास सर्विस जो आपको कंपनी ने दी हो।
कंपनी द्वारा आपको दिए गए शेयरों का कुल मूल्य।
आपात स्थिति में आपकी सैलरी से कटने वाली राशि।

अनुलाभों पर भुगतान किया गया कर-

EMPLOYER द्वारा स्वेच्छा से किसी कर्मचारी की ओर से अनुलाभों के रुप में हुई आय पर भुगतान किया गया कर, करमुक्त होगा। धारा 192 (1B) के अनुसार गैर मौद्रिक अनुलाभों पर कर की राशि, वेतन के रुप में करयोग्य आय इन दोनों को जोड़कर कर की औसत दर तय की जाएगी।