A
Hindi News बिज़नेस हो सकते हैं एक नंबर के दो नोट, समझिए करेंसी का नंबर गेम

हो सकते हैं एक नंबर के दो नोट, समझिए करेंसी का नंबर गेम

नई दिल्ली: महात्मा गांधी की छाप वाला नोट तमाम खासियतों को सहेजे होता है। नोटों की सीरीज वाले नंबर में भी एक विशेष क्रम होता है। अभी तक बनने वाले सभी नोटों में छपने वाले

5,10 और 20 के नोट में:

अगर आपने 5, 10 और 20 का नोट गौर से देखा हो तो आपको बता दें कि इसमें प्रिफिक्स के शुरूआती दो करेक्टर न्यूमेरिक होते हैं और तीसरा नंबर एल्फाबेट होता है। इसके बाद इन तीनों नोटों में भी 6 नंबर का सीरियल होता है। जैसे कि 000001 से लेकर 100000। इसमें आखिरी एक 1 मिलियन होता है। उदाहरण के लिए 00A 000001 से लेकर 00A 100000।  

इसे भी पढ़े:- देश में सबसे पहले आएगें 10 रुपए के प्लास्टिक नोट

50,100,500 और 1000 का नोट:

इन सभी नोटों के प्रिफिक्स में पहला करेक्टर न्यूमेरिक होता है, जबकि दूसरा और तीसरा एल्फाबेट होता है। इस तरह के नोट में 0AA 000001 से लेकर 0AA 100000।

अगली स्लाइड में जाने प्रिफिक्स में क्या क्या शामिल होता है