A
Hindi News बिज़नेस हो सकते हैं एक नंबर के दो नोट, समझिए करेंसी का नंबर गेम

हो सकते हैं एक नंबर के दो नोट, समझिए करेंसी का नंबर गेम

नई दिल्ली: महात्मा गांधी की छाप वाला नोट तमाम खासियतों को सहेजे होता है। नोटों की सीरीज वाले नंबर में भी एक विशेष क्रम होता है। अभी तक बनने वाले सभी नोटों में छपने वाले

जाने आखिर क्या होता है प्रिफिक्स-  

प्रिफिक्स में सिर्फ 26 के बजाए सिर्फ 20 एल्फाबेट का इस्तेमाल किया जाता है। प्रिफिक्स में I,J और O का इस्तेमाल नहीं किया जाता है क्योंकि ये नंबर 0 और 1 को लेकर थोड़ा कन्यूफजन पैदा कर सकते हैं। प्रिफिक्स में X,Y और Z का इस्तेमाल भी नहीं किया जाता।

इसे भी पढ़े:- 1.14 रुपए में छपता है एक का नोट, जानिए नोटों की छपाई का खर्चा

इनसेट में क्या क्या-

इनसेट में सिर्फ एल्फाबट का इस्तेमाल किया जाता है। प्रिफिक्स की ही तरह इनसेट में भी 20 एल्फाबेट का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें भी I,J,O और X,Y,Z का इस्तेमाल नहीं किया जाता।