A
Hindi News बिज़नेस जानिए, कब और कैसे करनी चाहिए शेयरों की लिवाली और बिकवाली

जानिए, कब और कैसे करनी चाहिए शेयरों की लिवाली और बिकवाली

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में बीते कई दिनों से जारी उठापटक का माहौल जारी है। आज दिन के कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.41 बजे 98.00 अंकों की तेजी के साथ 26,784.51

समझदारी से करें बेहतर सौदे का चुनाव-

अगर आप शेयर बाजार की दुनिया में रमना या मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो से भली भांति परिचित होना होगा। इस टर्म को मुनाफे और घाटे को भांपते हुए सौदे का चयन करने की कला कहा जाता है। मान लीजिए आप बाजार में हैं और आप भली भांति जानते हैं कि फलां शेयर अगर कल को 5 फीसदी बढ़त हासिल कर सकता है तो कल को यह 5 फीसदी गिर भी सकता है तो मुनाफे और जोखिम के अनुपात को जानते हुए सही चुनाव कर पाएंगे। ऐसे में आप उन शेयरों को चुनाव कर सकते हैं जिसमें मुनाफे की गुंजाइश घाटे यानी जोखिम से ज्यादा रहती है। यह सब बाजार के माहौल पर निर्भर करता है। वहां पर हर वक्त तरह तरह के शेयर मौजूद रहते हैं। मान लीजिए अगर आपकी निगाह में कोई ऐसा शेयर है जिसके 100 से 120 होने की संभावना ज्यादा है और वो मुश्किल से मुश्किल हालात में गिरने पर भी सिर्फ 100 से 97 या 96 तक जाएगा, तो इसमें निवेश करना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा, लेकिन इसपर आपको पैनी नजर रखनी होगी।   

अगली स्लाइड में पढ़ें क्या हैं सही रणनीतियां