A
Hindi News क्राइम Chhattisgarh News: हत्या के आरोप में भाजयुमो नेता लोकेश पांडेय गिरफ्तार, 6 पहले ही पकड़े गए, हमलावरों ने शव के साथ ली थी सेल्फी

Chhattisgarh News: हत्या के आरोप में भाजयुमो नेता लोकेश पांडेय गिरफ्तार, 6 पहले ही पकड़े गए, हमलावरों ने शव के साथ ली थी सेल्फी

Chhattisgarh News: पुलिस के मुताबकि- '18 जून की रात रंजीत सिंह और उसके दो साथी शहर के साई नगर में थे तब पांडेय और उसके सात सहयोगियों ने उन पर धारदार हथियारों और बेसबॉल के बल्ले से हमला कर दिया था।'

हत्या के आरोप में भाजयुमो नेता गिरफ्तार- India TV Hindi Image Source : FILE IMAGE हत्या के आरोप में भाजयुमो नेता गिरफ्तार

Highlights

  • हत्या के आरोप में भाजयुमो नेता लोकेश पांडेय गिरफ्तार
  • मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
  • सट्टेबाजी से जुड़े पैसे के विवाद में रंजीत सिंह की हत्या हुई है: पुलिस

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 20 वर्षीय युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक नेता को गिरफ्तार किया है (BJYM Leader Arrested)। पुलिस ने बताया कि जिले के छावनी थाना क्षेत्र में युवक रंजीत सिंह की हत्या (Murder Case) के मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के दुर्ग जिला इकाई के महासचिव लोकेश पांडेय को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पांडेय को मंगलवार को पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम से गिरफ्तार किया गया । अधिकारियों ने बताया कि पांडेय की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले के आठ आरोपियों में से सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हत्या करने के बाद हमलावरों ने शव के साथ सेल्फी ली

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सट्टेबाजी से जुड़े पैसे के विवाद को लेकर रंजीत सिंह की हत्या की गई है। पुलिस के मुताबकि- '18 जून की रात रंजीत सिंह और उसके दो साथी शहर के साई नगर में थे तब पांडेय और उसके सात सहयोगियों ने उन पर धारदार हथियारों और बेसबॉल के बल्ले से हमला कर दिया था। हमले के दौरान दो युवक वहां से भागने में कामयाब रहे लेकिन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद मुख्य आरोपी पांडेय और अन्य हमलावरों ने अपने फोन पर सिंह के शव के साथ सेल्फी ली और उसका वीडियो भी बनाया था। घटना के अगले दिन सिंह के एक मित्र ने इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कराया तब पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की।' 

वारदात में इस्तेमाल बेसबॉल बैट बरामद  

पुलिस ने बताय कि- 'आरोपियों की तलाशी के दौरान हमले के छह आरोपियों सोना उर्फ ​​जोश अब्राहम (22), अमन भारती (24), बीसलाल भारती (27), प्रीतम सिंह (22), भूपेंद्र साहू (23) और निखिल साहू (19) को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन मुख्य आरोपी पांडेय और आरोपी निखिल एंजेल फरार हो गए थे।' भिलाई शहर के रामनगर इलाके में पांडेय के घर और उसके सामने के तीन दुकानों की तलाशी के दौरान पुलिस ने वहां से वारदात में इस्तेमाल बेसबॉल बैट और खून के धब्बे वाला कपड़ा बरामद किया था। छानबीन के दौरान पांडेय के विशाखापत्तनम में छुपे होने की सूचना मिली, जहां से पुलिस ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया।

Latest Crime News