कोलार टाउन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां गुरुवार सुबह एक 28 साल की नर्स पर एक शख्स ने हमला कर दिया। आरोपी की पहचान 27 साल चिरंजीवी के तौर पर हुई है। आरोपी ने पीड़िता पर कई बार चाकू से बेरहमी से हमला किया, जिससे युवती की मौत हो गई। यह पूरी घटना कोलार शहर के बस डिपो के पास हुई। बताया जा रहा है कि पीड़िता ड्यूटी पर जा रही थी, तभी आरोपी ने उसे रास्ते में घेर लिया और उसपर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि घटना के बाद आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।
ड्यूटी जाते समय किया हमला
पीड़िता की पहचान सुजाता के रूप में हुई है, जो एक प्राइवेट हेल्थकेयर फैसिलिटी में काम करती थी। वह सुबह ड्यूटी जा रही थी, उसी समय आरोपी चिरंजीवी ने उसे रास्ते में रोक लिया। आरोपी भी एक प्राइवेट फाइनेंशियल फर्म में काम करता है। पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद चिरंजीवी ने एक धारदार हथियार निकाला और सुजाता पर छह बार चाकू से हमला किया। वहां लोगों के मौजूद होने के बावजूद, हमला इतनी तेजी से हुआ कि सुजाता किसी के दखल देने से पहले ही गिर गई। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने आरोपी को पीटा
हालांकि आस-पास मौजूद लोगों ने चिरंजीवी को पकड़ लिया और उसे भागने से रोक लिया। स्थानीय लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी और इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। जांच से पता चला है कि सुजाता और चिरंजीवी एक-दूसरे को करीब एक साल से जानते थे। हालांकि, हाल ही में उनके रिश्ते में खटास आ गई थी। कथित तौर पर सुजाता यह रिश्ता खत्म करना चाहती थी। पीड़िता लगातार मतभेदों के कारण आरोपी से दूरी बना रही थी। इस बात से गुस्सा होकर चिरंजीवी ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने चिरंजीवी को गिरफ्तार कर लिया है और BNS की संबंधित धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें-
100 ग्राम घी के लिए सास से हुआ झगड़ा, बहू ने जहर खाकर की आत्महत्या
माघ मेला: सिर से लेकर पैर तक सोने से लदे गोल्डन गूगल बाबा बने आकर्षण का केंद्र, 4.5 लाख रुपए की पहनते थे चप्पलें, बर्तन भी चांदी के
Latest Crime News