Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. 100 ग्राम घी के लिए सास से हुआ झगड़ा, बहू ने जहर खाकर की आत्महत्या

100 ग्राम घी के लिए सास से हुआ झगड़ा, बहू ने जहर खाकर की आत्महत्या

शिवपुरी में एक महिला ने घी को लेकर हुए विवाद के बाद जहर खा लिया। महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Jan 16, 2026 10:09 am IST, Updated : Jan 16, 2026 10:09 am IST
सास से विवाद के बाद बहू ने की आत्महत्या। - India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE सास से विवाद के बाद बहू ने की आत्महत्या।

शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां मात्र 100 ग्राम घी को लेकर सास और बहू के बीच विवाद हो गया। इस विवाद में बहू ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सास ने बहू से घी मांगा था, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। पति की गैर मौजूदगी में विवाद बढ़ने पर पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालांकि उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई थी। 

सास ने मांगा था घी

दरअसल, पूरा मामला इंदार थाना क्षेत्र के इमलाऊदी गांव का है। इंदार थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि मृतक महिला की पहचान सोनम जाटव के रूप में हुई है। परिजनों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि सोनम की शादी 2018 में हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। सोनम के पति धनपाल जाटव ने पुलिस को बताया कि वह संयुक्त परिवार में रहते हैं। आए दिन के घरेलू तनाव के कारण उनकी पत्नी अलग से खाना बनाती थी। उन्होंने कहा कि गुरुवार सुबह धनपाल की मां ने सोनम से थोड़ा घी मांगा, लेकिन सोनम ने देने से मना किया। हालांकि पति के कहने पर उसने करीब 100 ग्राम घी दे दिया। 

कहासुनी के बाद खाया जहर

थाना प्रभारी सिंह ने धनपाल के हवाले से बताया कि इसके बाद उसने अपनी पत्नी की इच्छा के विरुद्ध थोड़ा और घी अपनी मां को दिलवा दिया, जिससे सास-बहू के बीच कहासुनी बढ़ गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बीच धनपाल घर से बाहर चला गया और फिर सोनम और उसकी सास के बीच फिर से विवाद हो गया। इस विवाद के चलते गुस्से में सोनम ने घी का डिब्बा फेंक दिया और कथित तौर पर घर में रखा जहरीला पदार्थ निगल लिया। 

अस्पताल में घोषित किया मृत

थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि सोनम की हालत बिगड़ते ही परिजन उसे ट्रैक्टर-ट्रॉली से पचावली ले गए। यहां से किराए की जीप से जिला अस्पताल शिवपुरी लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है। थाना प्रभारी ने कहा, ‘‘पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या ही है या इसके पीछे कोई और वजह है। मामले की विस्तृत जांच करने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।’’

यह भी पढ़ें-

संदिग्ध खाद्य पदार्थ मिलने से भिड़ गए दो समुदाय, हिंसा भड़कने के बाद 24 घंटे इंटरनेट बंद, धारा 163 भी लागू

पश्चिम बंगाल में SIR के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, BDO दफ्तर में तोड़फोड़ के बाद लगाई गई आग, 20 लाख रुपये का नुकसान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। मध्य-प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement