A
Hindi News क्राइम पूर्व प्रधानमंत्री के रिश्तेदार के घर से साइकिल चुराने के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को किया अरेस्ट

पूर्व प्रधानमंत्री के रिश्तेदार के घर से साइकिल चुराने के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-48 में पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक रिश्तेदार के घर से साइकिल चोरी करने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Cycle, Cycle Stolen, Cycle Stolen Manmohan Singh, Cycle Stolen Former Prime Minister- India TV Hindi Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL नोएडा में पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक रिश्तेदार के घर से साइकिल चोरी करने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

नोएडा: उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-48 में पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक रिश्तेदार के घर से साइकिल चोरी करने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस मामले में जिन 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनमें से एक नाबालिग है और चोरी की गई साइकिल भी बरामद हो गई है। इस मामले में घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी थी और इलाके में लगे CCTV की फुटेज को खंगालते हुए आरोपियों को धर दबोचा। 

‘अन्य साथियों की हो रही तलाश’
नोएडा के थाना सेक्टर-49 के प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-48 में रहने वाले मनदीप सिंह नामक व्यक्ति के घर से साइकिल चोरी करने के आरोप में थाना पुलिस ने अमित और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी की गई साइकिल बरामद की है। सिंह ने बताया कि मनदीप सिंह देश के पूर्व प्रधानमंत्री के मनमोहन सिंह के रिश्तेदार हैं। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।

‘एक शातिर बदमाश गिरफ्तार’
इसके अलावा थाना सेक्टर-49 पुलिस ने शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसके पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है। प्रभारी निरीक्षक सिंह ने बताया कि बरौला गांव के पास से सन्नो नामक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को अर्जुन सिंह नामक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने महिला से लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।

Latest Crime News