A
Hindi News दिल्ली Delhi Bulldozer action: दिल्ली में आज नहीं चलेगा बुलडोजर, शाहीन बाग, कालिंदी कुंज, जामिया नगर में हटाया जाना था अतिक्रमण

Delhi Bulldozer action: दिल्ली में आज नहीं चलेगा बुलडोजर, शाहीन बाग, कालिंदी कुंज, जामिया नगर में हटाया जाना था अतिक्रमण

दिल्ली में आज बुलडोजर नहीं चलेगा। शाहीन बाग, कालिंदी कुंज और जामिया नगर में अतिक्रमण के विरोध में कार्रवाई होनी थी। बता दें अवैध निर्माण के खिलाफ दक्षिणी दिल्ली नगर निगम कार्रवाई कर रहा है। बताए गए प्लान के मुताबिक बुधवार को तुगलकाबाद के करणी शूटिंग रेंज इलाके में अतिक्रमण हटाया गया।

दिल्ली में भी बुलडोजर से कार्रवाई- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO दिल्ली में भी बुलडोजर से कार्रवाई

Highlights

  • दिल्ली में आज नहीं चलेगा बुलडोजर
  • शाहीन बाग, कालिंदी कुंज में होनी थी कार्रवाई
  • जामिया नगर में भी हटाया जाना था अतिक्रमण

Delhi Bulldozer action:  दिल्ली में आज बुलडोजर नहीं चलेगा। शाहीन बाग, कालिंदी कुंज और जामिया नगर में अतिक्रमण के विरोध में कार्रवाई होनी थी। बता दें अवैध निर्माण के खिलाफ दक्षिणी दिल्ली नगर निगम कार्रवाई कर रहा है। बताए गए प्लान के मुताबिक बुधवार को तुगलकाबाद के करणी शूटिंग रेंज इलाके में अतिक्रमण हटाया गया। इससे पहले 27 अप्रैल को साउथ दिल्ली नगर निगम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया था। 

दिल्ली नगर निगम ने 10 दिन का रूट मैप तैयार किया है, इसमें दक्षिणी दिल्ली के उन इलाकों की लिस्ट तैयार की गई है जहां-जहां अतिक्रमण के विरोध में कार्रवाई होनी है। इस प्लान के तहत 6 मई को ओखला और 9 मई को शाहीन बाग में बुलडोजर चलेगा। 10 मई को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के गुरुद्वारा रोड पर बौद्ध धर्म मंदिर और उसके आसपास, 11 मई को लोधी कॉलोनी के मेहर चंद मार्केट, साईं बाबा मंदिर, 12 मई को धीरसेन मार्क, इस्कॉन मंदिर रोड, कालका देवी मार्ग और उसके आसपास, 13 मई को खुड्डा कॉलोनी और उसके आसपास

जहांगीरपुरी में हुआ था बवाल

इससे पहले दिल्ली के जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बुलडोजर (Bulldozer) चला था। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। क्योंकि यहां हिंसा हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। कोर्ट ने फिलहाल जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर स्टे लगाया है। 

कार्रवाई से पहले लोगों को नोटिस

बता दें, 20 अप्रैल को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) और उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) के मेयर को चिट्ठी लिखी थी और रोहिंग्याओं, बांग्लादेशियों और असामाजिक तत्वों के अवैध निर्माण को हटाने की मांग की थी। इस बारे में दक्षिणी दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यन ने बताया भी था कि सरकारी जमीन, सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण को हटाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि ऐसा करने से पहले लोगों को नोटिस दिया जाएगा।