A
Hindi News दिल्ली Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा मामले आए, 332 और मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा मामले आए, 332 और मरीजों की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में शनिवार (8 मई) को कोरोना के 17,364 नए मामले आए वहीं 20,160 रिकवरी और 332 मौतें दर्ज़ की गई।

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले आए, 332 और मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले आए, 332 और मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में शनिवार (8 मई) को कोरोना के 17,364 नए मामले आए वहीं 20,160 रिकवरी और 332 मौतें दर्ज़ की गई। दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 13,10,231 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में कोरोना के 87,907 सक्रिय मामले हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 12,03,253 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 19,071 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी लगातार घट रहा है, दिल्ली में शनिवार को पॉजिटिविटी रेट 23.34 प्रतिशत पहुंच गया है, जोकि एक राहत भरी खबर है।

जानिए दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग का हाल

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे में कुल 74384 नमूनों की जांच की गयी है। इनमें से 62921 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनैट टेस्ट और 11463 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 17751509 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 934289 टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में कोरोना के 87,907 सक्रिय मामले हैं।

जानिए दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन का हाल

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 रोधी टीके की 79800 खुराकें दी गयी हैं। इनमें से 67753 लोगों को पहली खुराक और 12047 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है। दिल्ली में अभी तक कुल 3746494 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 2924708 लोगों को कोरोना की पहली खुराक दी गई है जबकि 821786 लोगों को कोरोना की दूसरी खुराक दी गई है। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 51 हजार के पार पहुंच गई है, दिल्ली में कंटेनमेंट जोन  की संख्या कुल  51,338 हो गई है। 

जानिए दिल्ली में कोविड बेड का हाल

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली के अस्पतालों की करें तो यहां कुल 22289 बेड हैं जिसमें से 19838 भरे हुए हैं और 2451 खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में 5525 बेड हैं जिसमें से 733 भरे हैं और 4792 बेड खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 206 बेड हैं जिसमें से 107 भरे हैं और 99 खाली हैं। इस वक्त दिल्ली में होम आइसोलेशन में कुल 49865 मरीज रखे गए हैं।

Image Source : TwitterDelhi Coronavirus Today 8 May 

ये भी पढ़ें: घर पर कोरोना का उपचार पड़ सकता है भारी, जानिए WHO की चेतावनी का सच