A
Hindi News दिल्ली Delhi Covid Update: दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 1,227 नए केस, 8 लोगों की मौत

Delhi Covid Update: दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 1,227 नए केस, 8 लोगों की मौत

Delhi Covid Update: पिछले लगातार 12 दिनों से दिल्ली में रोजाना कोविड-19 के 2000 से ज्यादा मामले आ रहे है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 12.64 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 2,162 नए मामले आए थे, जबकि 5 मरीजों की जान गई थी।

Covid Test- India TV Hindi Image Source : PTI Covid Test

Highlights

  • दिल्ली में कोरोना मामले फिर बढ़ने लगे हैं
  • पिछले 12 दिनों से रोजाना आ रहे 2000 से ज्यादा केस
  • दिल्ली में कुल 7,519 उपचाराधीन मरीज

Delhi Covid Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना मरीजों की संख्या में सोमवार को फिर से उछाल आया है। सोमवार को 14.57 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 1,227 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटे में 8 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

पिछले 12 दिनों से रोजाना आ रहे 2000 से ज्यादा केस
इससे पहले पिछले लगातार 12 दिनों से दिल्ली में रोजाना कोविड-19 के 2000 से ज्यादा मामले आ रहे है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 12.64 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 2,162 नए मामले आए थे, जबकि 5 मरीजों की जान गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को 8,421 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई जिनमें 1,227 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

विभाग के मुताबिक सोमवार को आए नए मामलों के साथ दिल्ली में अबतक संक्रमण के 19,85,822 मामले आ चुके हैं जबकि आठ मौतों के साथ यहां महामारी में जान गंवाने वालों की कुल संख्या 26,389 तक पहुंच गई है।

दिल्ली में कुल 7,519 उपचाराधीन मरीज
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक इस समय दिल्ली में कुल 7,519 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 5,760 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। विभाग ने बताया कि दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए 9,416 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं, जिनमें से सोमवार को 594 बिस्तर भरे थे।

बुलेटिन के मुताबिक कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र और कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र के सभी बिस्तर अभी खाली हैं। दिल्ली में इस समय कुल 335 निषिद्ध क्षेत्र हैं।