A
Hindi News दिल्ली दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के टेंट उखाड़े, कई को हिरासत में लिया, नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कर रहे थे कोशिश

दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के टेंट उखाड़े, कई को हिरासत में लिया, नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कर रहे थे कोशिश

नए संसद भवन की ओर बढ़ रहे पहलवानों को पुलिस ने रोका है और कई पहलवानों और उनके समर्थकों को हिरासत में लिया है।

Delhi Police - India TV Hindi Image Source : ANI पहलवानों को पुलिस ने रोका

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच नए संसद भवन की ओर बढ़ रहे पहलवानों को पुलिस ने रोका है और कई पहलवानों और उनके समर्थकों को हिरासत में लिया है। इस दौरान साक्षी मलिक के साथी पहलवानों ने आरोप लगाया है कि साक्षी के साथ बदसलूकी की गई है और कपड़े फाड़े गए हैं। आंदोलन खत्म करने के सवाल पर कहा कि अब और मजबूती से आंदोलन खड़ा होगा। 

क्या है पूरा मामला

सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को रोका और हिरासत में लिया क्योंकि वे जंतर मंतर पर अपने विरोध स्थल से नई संसद की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे। वहीं पहलवान नई संसद की ओर कूच करने की इसलिए कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वे नई संसद के सामने महिला महापंचायत करना चाहते हैं।

दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के टेंट उखाड़े

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस पहलवानों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है। कई पहलवानों के टेंट को दिल्ली पुलिस ने उखाड़ दिया है। 

ये भी पढ़ें: 

दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर, इन स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट बंद किए गए 

यूपी: दोस्त की जलती हुई चिता में कूदकर शख्स ने दी जान, दोस्ती में लगा लिया मौत को गले! परिवार भी दंग