A
Hindi News दिल्ली दिल्ली के मोती नगर में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, ठगी कर उड़ाए करोड़ों रुपये, 54 गिरफ्तार

दिल्ली के मोती नगर में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, ठगी कर उड़ाए करोड़ों रुपये, 54 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मोतीनगर इलाके से फेक कॉल सेंटर चलाकर खुद को जांच एजेसिंयों के अफ़सर बताकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

<p>fake call center busted in delhi 54 people arrested</p>- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE fake call center busted in delhi 54 people arrested

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मोतीनगर इलाके से फेक कॉल सेंटर चलाकर खुद को जांच एजेसिंयों के अफ़सर बताकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये लोग विदेशी नागरिकों यूएस और दूसरे देशों के लोगों को लीगल केस में फंसाने की धमकी देते थे। इसके बाद बिटकॉइन और गिफ्ट कार्ड के जरिए पैसे मंगवाते थे।

इन 54 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ फर्जी कॉल सेंटर से 89 डेस्कटॉप और सर्वर बरामद किया गया है। आरोपियों ने एक स्क्रिप्ट के जरिए करीब 4000 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। ठगी के जरिये ये अभी तक 80 से 90 करोड़ रुपए की चपत विदेशियों को लगा चुके है।

ये लोग विदेशी नागरिकों को कहते थे कि उनका सोशल सिक्योरिटी नम्बर क्रिमिनल एक्टिविटी से जुड़ा है और उनके साथियों के बैंक अकाउंट्स से लिंक मिले है इस वजह से इनकी गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल इन सभी को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है।