A
Hindi News दिल्ली मनीष सिसोदिया की बेल याचिका पर आज हाईकोर्ट करेगी सुनवाई, शराब घोटाले से जुड़ा है मामला

मनीष सिसोदिया की बेल याचिका पर आज हाईकोर्ट करेगी सुनवाई, शराब घोटाले से जुड़ा है मामला

दिल्ली आबकारी नीति मामले में आज दिल्ली हाईकोर्ट मनीष सिसोदिया की बेल याचिका पर सुनावाई करने वाली है। क्या मनीष सिसोदिया को बेल मिलेगी या वो जेल में ही रहेंगे। इस बात का फैसला कुछ देर में हो जाएगा।

High court will hear Manish Sisodia's bail plea today case related to delhi excise policy- India TV Hindi Image Source : PTI मनीष सिसोदिया की बेल याचिका पर आज हाईकोर्ट करेगी सुनवाई

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदियों दिल्ली एक्साइज पॉलिसी के मामले में जेल में बंद हैं। इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी कर रही है। इस बीच सिसोदियों की बेल ऑर्डर पर आज दोपहर 2.30 बजे दिल्ली हाईकोर्ट फैसला सुनाने वाली है। वहीं अदालत आम आदमी पार्टी के पूर्व संचार निदेशक विजय नागर, अभिषेक बोइनपल्ली, बिनॉय बाबू बिनॉय, की जमानत याचिकाओं पर भी आदेश जारी करने वाली है। बता दें कि शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया काफी समय से जेल में बंद हैं।

मनीष सिसोदिया की हुई थी गिरफ्तारी

दिल्ली की आबकारी नीति मामले कथित अनियमितताओँ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 9 मार्च को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. इससे पहले सीबीआई ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदियों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान उनसे 8 घंटों तक पूछताछ की गई थी। 

ये भी पढ़ें- संसद में 110 प्रतिशत पास होगा दिल्ली के लिए लाया गया अध्यादेश, पीयूष गोयल ने किया बड़ा दावा