A
Hindi News दिल्ली International Yoga Day 2022: दिल्ली के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में पूरे उत्साह से मनाया गया योग दिवस, देखें तस्वीरें

International Yoga Day 2022: दिल्ली के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में पूरे उत्साह से मनाया गया योग दिवस, देखें तस्वीरें

देश और दुनिया भर में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया और इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया तथा स्वस्थ रहने के लिए योग को दिनचर्या में शामिल करने के महत्व को भी स्वीकार किया।

Swaminarayan Akshardham Temple New Delhi- India TV Hindi Image Source : TWITTER Swaminarayan Akshardham Temple New Delhi

Highlights

  • दुनियाभर में उत्साह के साथ मनाया गया योग दिवस
  • साल 2019 के बाद आज सार्वजनिक तौर पर योग दिवस मनाया गया
  • दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में कई लोगों ने योगाभ्यास किया

International Yoga Day 2022: आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कोरोना महामारी के कारण बीते 2 साल से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सार्वजनिक तौर पर नहीं मनाया गया था। साल 2019 के बाद आज सार्वजनिक तौर पर योग दिवस मनाया गया। दिल्ली के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में भी मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया और इस दौरान कई लोगों ने योगाभ्यास किया।

दिल्ली से लेकर बीजिंग तक हजारों लोगों ने योग से की दिन की शुरुआत
देश और दुनिया भर में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया और इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया तथा स्वस्थ रहने के लिए योग को दिनचर्या में शामिल करने के महत्व को भी स्वीकार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसुरू में हजारों लोगों के साथ योगाभ्यास किया और कहा कि योग अंतरराष्ट्रीय पर्व बन गया है। आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संसद परिसर, स्टेडियम, समुद्र तट,स्थानीय पार्क,मंदिरों के बाहर योग के सत्र आयोजित किए गए। बारिश होने के बाद भी मुंबई के मरीन बीच पर योग के लिए एकत्र हुए लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई।

Image Source : ptiMass Yoga Session

प्रधानमंत्री ने मैसुरू में कहा कि कुछ साल पहले तक योग घरों और आध्यात्मिक केंद्रों तक सीमित था, लेकिन अब यह विश्व के कोने-कोने तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि योग आज ना सिर्फ वैश्विक स्वास्थ्य को दिशा दे रहा है, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए एक वैश्विक पर्व बन गया है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के आध्यात्मिक केंद्रों ने जिस योग-ऊर्जा को सदियों से पोषित किया, आज वह योग ऊर्जा वैश्विक स्वास्थ्य को दिशा दे रही है। आज योग वैश्विक सहयोग का पारस्परिक आधार बन रहा है। आज योग मानव मात्र को निरोग जीवन का विश्वास दे रहा है।’’

Image Source : twitterPM Modi

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में योगाभ्यास किया और कहा कि योग मानवता को भारत का उपहार है और यह स्वास्थ्य एवं कुशलक्षेम के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है, जो तन, मन तथा आत्मा को संतुलित करता है।

Image Source : twitterPresident Ram Nath Kovind

कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई। योग हमारी प्राचीन भारतीय विरासत का एक हिस्सा है। मानवता को भारत का उपहार, यह स्वास्थ्य एवं कुशलक्षेम के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है। हमारे तन, मन और आत्मा को संतुलित करता है। मैं सभी से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने और इसके लाभ का अनुभव करने का आग्रह करता हूं।’’