A
Hindi News दिल्ली ‘…अपन भी मोदी के बराबर हो गये हैं’, CBI के दावों के बाद मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान

‘…अपन भी मोदी के बराबर हो गये हैं’, CBI के दावों के बाद मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान

CBI ने अपनी शुरुआती जांच के आधार पर एक रिपोर्ट में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की सिफारिश की है।

Manish Sisodia News, Manish Sisodia Narendra Modi, Manish Sisodia Latest- India TV Hindi Image Source : PTI FILE दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया।

नयी दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि अगर ‘बड़े लोग’ उनसे डरते हैं, तो इसका मतलब है कि वह अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बराबर हो गए हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार की फीडबैक यूनिट (FBU) द्वारा ‘राजनीतिक खुफिया जानकारी’ जुटाने के आरोपों के मद्देनजर यह पहला बयान है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दावा किया है कि भ्रष्टाचार की जांच के लिए दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित फीडबैक यूनिट (FBU) ने कथित तौर पर ‘राजनीतिक खुफिया जानकारी’ एकत्र की है। हालांकि, AAP ने आरोप का खंडन किया है।

LG ने CBI को जांच के लिए दी हरी झंडी
CBI ने अपनी शुरुआती जांच के आधार पर एक रिपोर्ट में सिसोदिया के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की सिफारिश की है। वहीं, एलजी वीके सक्सेना ने CBI को इस मामले की जांच के लिए हरी झंडी दे दी है। इस बीच सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, ‘बीजेपी ने मुझ पर नए आरोप लगाए हैं कि 2015 से मैं उनकी जासूसी में लगा हूं। अगर इतने बड़े लोग, जिनका वजूद CBI, ED और पेगासस के सहारे विपक्षी नेताओं के खिलाफ साजिश रचने पर टिका है और मुझसे डरे हुए हैं तो लगता है कि मैं भी मोदी के बराबर हो गया हूं।’


AAP का दावा- पूरी तरह गलत हैं आरोप
AAP ने दावा किया है कि BJP का ‘राजनीतिक जासूसी’ का आरोप ‘पूरी तरह से गलत’ है। अरविंद केजरीवाल सरकार ने भी मामले को ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया है। इस मुद्दे को लेकर BJP ने हमलावर रुख अपना लिया है। पार्टी ने गुरुवार को दिल्ली सचिवालय के पास प्रदर्शन किया और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पद से हटाए जाने की मांग की। दिल्ली BJP के कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'फीडबैक यूनिट से पत्रकार, कारोबारी और वरिष्ठ अधिकारी कोई भी अछूता नहीं रहा।’

‘…तो केजरीवाल और सिसोदिया जेल में होंगे’
सचदेवा ने कहा, ‘AAP सरकार जिस प्रकार काम कर रही है, उस हिसाब से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों सलाखों के पीछे होंगे।' सचदेवा ने इसे ‘बहुत गंभीर’ मामला बताते हुए कहा कि बीजेपी तब तक संघर्ष जारी रखेगी, जब तक केजरीवाल और सिसोदिया जेल नहीं चले जाते। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आबकारी 'घोटाले' के बाद FBU 'जासूसी' मामले ने सिसोदिया को फिर से सवालों के घेरे में ला दिया है।

यह भी पढ़ें...

तीसरे विश्व युद्ध के खतरे के बीच सनके किम जोंग, घातक परमाणु मिसाइलों की परेड से दुनिया को डराया

बीमार नहीं हैं रूसी राष्ट्रपति, NSA अजीत डोभाल की मुलाकात से हैरत में यूक्रेन; अफगानिस्तान पर कही बड़ी बात