A
Hindi News दिल्ली Satyendra Jain News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे सत्येंद्र जैन का केजरीवाल ने किया बचाव, बोले- उन्हें तो पद्म विभूषण देना चाहिए

Satyendra Jain News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे सत्येंद्र जैन का केजरीवाल ने किया बचाव, बोले- उन्हें तो पद्म विभूषण देना चाहिए

सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने आज मुख्यमंत्री केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर करारा हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने केजरीवाल ने दस सवाल पूछे। स्मृति ईरानी ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ये मान चुका है कि सत्येंद्र जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग की है तो क्या केजरीवाल देश के गद्दार को बचा रहे हैं।

Satyendra Jain- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE PHOTO) Satyendra Jain

Highlights

  • मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए हैं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
  • केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को बताया सच्चा देशभक्त और ईमानदार व्यक्ति
  • ED जांच करना चाहती है तो कर ले। हर जांच से वे साफ-सुथरे निकलेंगे- केजरीवाल

Satyendra Jain News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) को लेकर दिल्ली में सियासी जंग तेज है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर केजरीवाल सरकार और बीजेपी के बीच घमासान जारी है। सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर करारा हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने केजरीवाल ने दस सवाल पूछे। स्मृति ईरानी ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ये मान चुका है कि सत्येंद्र जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग की है तो क्या केजरीवाल देश के गद्दार को बचा रहे हैं। वहीं इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन कट्टर ईमानदार हैं। केंद्र सरकार को उन्हें गिरफ्तार करने के बजाय बड़े पुरस्कारों से नवाजना चाहिए।

'सत्येंद्र जैन को पद्म विभूषण देना चाहिए'
केजरीवाल ने यह भी कहा कि ED जांच करना चाहती है तो कर ले। हर जांच से वे साफ-सुथरे निकलेंगे। उन्होंने अपने मंत्री सत्येंद्र जैन की तारीफ करते हुए कहा, ''सत्येंद्र जैन ने देश को मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल दिया। मुझे लगता है कि उन्हें पद्म विभूषण देना चाहिए।''

'सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी फर्जी और राजनीति से प्रेरित'
इसे पहले मंगलवार को भी केजरीवाल ने मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी  को पूरी तरह से फर्जी और राजनीति से प्रेरित बताया था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी की सरकार कट्टर ईमानदार है। अरविंद केजरीवाल ने यहां तक दावा किया है कि  उन्होंने सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी के मामले का पूरा अध्ययन किया है। यह पूरी तरह से फर्जी है और राजनीतिक कारणों से प्रेरित है।

संजय सिंह का स्मृति ईरानी पर पलटवार
केजरीवाल के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह भी सामने आए। संजय सिंह ने भी स्मृति ईरानी पर पलटवार किया और कहा कि अगर सत्येंद्र जैन पर इतने गंभीर आरोप हैं तो ED सात साल से क्यों सोई हुई थी।