A
Hindi News दिल्ली बजट में दिल्ली पुलिस को मिला 11662 करोड़ का खजाना, जानें पिछले साल की तुलना में कैसा रहा अलॉटमेंट

बजट में दिल्ली पुलिस को मिला 11662 करोड़ का खजाना, जानें पिछले साल की तुलना में कैसा रहा अलॉटमेंट

गृह मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्तवर्ष 2022-2023 के लिए दिल्ली पुलिस को आवंटित बजट 10,096.29 करोड़ रुपये था और इसी अवधि के लिए इसे संशोधित कर 11,617.59 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

delhi police- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: केंद्रीय बजट 2023-24 में दिल्ली पुलिस को 11,662.03 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले वित्तवर्ष से 1,565.74 करोड़ रुपये ज्यादा है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्तवर्ष 2022-2023 के लिए दिल्ली पुलिस को आवंटित बजट 10,096.29 करोड़ रुपये था और इसी अवधि के लिए इसे संशोधित कर 11,617.59 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

पिछले साल कितने रुपये आवंटित हुए थे?
पुलिस के अनुसार, वित्तवर्ष 2022-23 में स्थापना संबंधी व्यय के लिए कुल 9,808.39 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जबकि दिल्ली भर में सीसीटीवी सुरक्षा निगरानी प्रणाली की स्थापना और कानून व्यवस्था के लिए विभिन्न उन्नत उपकरणों की खरीद के लिए राजधानी खंड के तहत 287 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।

ये भी पढ़ें-

CCTV और भवन निर्माण पर होंगे खर्च
इस बार बढ़े हुए बजट से दिल्ली पुलिस को और अधिक मजबूत व पेशेवर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। दिल्ली के कई थाने अभी भी या तो किराए के भवनों में चल रहे हैं या सरकारी भूमि पर टिन के सेड में चल रहे हैं। सभी पुलिसकर्मियों के लिए आवास की सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो पाई है। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पड़ोसी राज्यों से अपने घरों से दिल्ली डयूटी करने आते जाते हैं। लिहाजा बड़ी राशि भवन निर्माण में खर्च किए जाएंगे।