A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में जहां भड़का था दंगा, उसे पहला 'हिंदू राष्ट्र जिला' बनाने की मांग, अल्पसंख्यकों को लेकर कही गई ये बातें

दिल्ली में जहां भड़का था दंगा, उसे पहला 'हिंदू राष्ट्र जिला' बनाने की मांग, अल्पसंख्यकों को लेकर कही गई ये बातें

पंचायत का आयोजन रविवार को किया गया, जिसमें उत्तर-पूर्वी दिल्ली को देश का पहला हिंदू राष्ट्र जिला बनाने और इसके निवासियों से अल्पसंख्यकों को अपनी संपत्ति बेचने या किराए पर नहीं देने का आह्वान किया गया।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बिना इजाजत के हिंदू राष्ट्र पंचायत करने के मामले में उसके आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 2020 में सांप्रदायिक दंगे हुए थे। पंचायत का आयोजन रविवार को किया गया, जिसमें उत्तर-पूर्वी दिल्ली को देश का पहला हिंदू राष्ट्र जिला बनाने और इसके निवासियों से अल्पसंख्यकों को अपनी संपत्ति बेचने या किराए पर नहीं देने का आह्वान किया गया।

'पंचायत के लिए नहीं ली गई थी अनुमति'

पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत प्रख्यापित आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि उन्होंने पंचायत करने के लिए अनुमति नहीं ली थी। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जांच में तथ्य सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

गोयल पार्टी में किसी पद पर नहीं: BJP

बीजेपी के नेता और हिंदू यूनाइटेड फ्रंट के प्रमुख जयभगवान गोयल ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पंचायत का आयोजन किया। इसमें बीजेपी के संसदीय बोर्ड के सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया और उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर अवतार सिंह समेत अन्य नेता शामिल हुए। बीजेपी की दिल्ली इकाई के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम को पार्टी ने अनुमति नहीं दी थी और गोयल पार्टी में किसी पद पर नहीं हैं। 

यह भी पढ़ें- 

नीतीश-तेजस्वी पर ओवैसी का बड़ा हमला, कहा- 'सेक्यूलर' CM को फैंसी ड्रेस से फुर्सत ही नहीं

हरियाणा के सोनीपत में मस्जिद पर भीड़ ने किया हमला, नमाज अदा कर रहे लोगों को पीटा, 16 युवक गिरफ्तार

'अन्य धर्मों को मकान या दुकान नहीं दें'

गोयल ने रविवार को सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि किसी भी हिंदू को अपना मकान या दुकान अन्य धर्मों के लोगों को बेचना या किराए पर नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा, "हम सबसे पहले उत्तर-पूर्वी दिल्ली को एक हिंदू राष्ट्र जिला बनाएंगे और फिर पूरे देश को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।" उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों का जिक्र करते हुए गोयल ने आरोप लगाया कि वह इलाके को 'छोटा पाकिस्तान' में तब्दील करने की साजिश थी।