A
Hindi News एजुकेशन BHU UG Admission 2023: आज आवेदन की लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

BHU UG Admission 2023: आज आवेदन की लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

BHU UG Admission 2023: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय(BHU) में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को आज यानी 26 जून 203 को बंद कर दिया जाएगा।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

BHU UG Admission 2023: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय(BHU) में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को आज यानी 26 जून 203 को बंद कर दिया जाएगा। जिन इच्छुक कैंडिडेट्स ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट  bhonline.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जिन कैंडिडेट्स ने CUET पीजी की परीक्षा में शामिल हुए थे, केवल वे ही आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन शुल्क
इसके लिए आवेदन करने वाले सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमी लेयर (OBC-NCL) से संबंधित उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग व्यक्ति से संबंधित उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं। 

ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स bhonline.in वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम (यूईटी) अनुभाग के तहत 'पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर निर्देशों को पढ़ें और आवेदन पत्र भरें।
  • अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और जमा करें।
  • आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें। 

ये भी पढ़ें: आखिर फ्रीजर में रखने पर भी क्यों नहीं जमती शराब, जानें क्या है इसकी वजह

Summer Vacation: उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ीं स्कूली छुट्टियां, अब इस तारीख को खुलेंगे विद्यालय

 

Latest Education News