A
Hindi News एजुकेशन CAT 2023 के लिए आवदेन करने की कल लास्ट डेट, डायरेक्ट लिंक से करें जल्द अप्लाई

CAT 2023 के लिए आवदेन करने की कल लास्ट डेट, डायरेक्ट लिंक से करें जल्द अप्लाई

IIM लखनउ कल यानी 13 सितंबर को कैट 2023 के चल रही पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर देगा। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें।

CAT 2023 के लिए कल खत्म हो रहे रजिस्ट्रेशन(सांकेतिक फोटो) - India TV Hindi Image Source : FILE CAT 2023 के लिए कल खत्म हो रहे रजिस्ट्रेशन(सांकेतिक फोटो)

CAT 2023 Registration: सीएटी 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ की तरफ से कल यानी 13 सितंबर 2023 को आवेदन प्रक्रिया बंद कर दिया जाएगा । जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर शाम 5 बजे तक आवेदन कर दें। शेड्यूल के मुताबिक आईआईएम(IIM) लखनऊ 26 नवंबर को तीन पालियों में कैट 2023 परीक्षा आयोजित करेगा। 

आवेदन शुल्क 
CAT 2023 के  लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) श्रेणियों के उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 1,200 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 2,400 रुपये का भुगतान करना होगा।

CAT 2023 के लिए ऐसे करें आवदेन 

  • उम्मीदवार सबसे पहले IIM-L की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर, 'कैट 2023 नया पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद लॉग इन क्रेडेंशियल जेनरेट करें और आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें। 
  • फिर फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें और दस्तावेज़ की स्कैन की गई छवियां अपलोड करें। 
  • आखिरी में आवेदन पत्र जमा करें और पेज को डाउनलोड कर आवेदन पत्र की एक प्रति ले लें।

सीधे लिंक से करें CAT 2023 के लिए  आवदेन 

 

ये भी पढ़ें- 

घर बैठे कैसे बनाएं QR बारकोड, जानें यहां
Water Crisis: किस देश में है पीने के पानी की सबसे ज्यादा कमी

 

Latest Education News