A
Hindi News एजुकेशन CUET UG 2024 के लिए आज खत्म हो रहे आवेदन, जानें किस तारीख से खुल जाएगी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो

CUET UG 2024 के लिए आज खत्म हो रहे आवेदन, जानें किस तारीख से खुल जाएगी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो

CUET UG 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए 31 मार्च, 2024 को सीयूईटी यूजी 2024 पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त कर देगी। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दें।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी के लिए जो कैंडिडेट्स आवेदन करने के इच्छुक हैं वे इधर ध्यान दें। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 31 मार्च 2024 को सीयूईटी यूजी 2024 के लिए चल रही पंजीकरण प्रक्रिया को समाप्त कर देगी। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक CUET UG 2024 के लिए अप्लाई नहीं किया है वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

शेड्यूल के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान कल31 मार्च 2024 तक किया जा सकता है। वहीं, एप्लीकेशन में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो 2 अप्रैल को खुलेगी और 3 अप्रैल 2024 को बंद हो जाएगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं। 

कैसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले उम्मीदवार सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध CUET UG 2024 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवश्यक विवरण दर्ज करें और अपना पंजीकरण करें।
  • एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • इसके बाद आगे की आवश्यकता के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

380 शहरों में होगी परीक्षा 

आधिकारिक एनटीए नोटिस के अनुसार, सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा भारत के बाहर 26 शहरों सहित 380 शहरों में आयोजित की जाएगी। CUET UG 2024 परीक्षा 15 से 31 मई तक आयोजित होने वाली है। इस साल CUET UG 2024 परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा।

यदि किसी उम्मीदवार को सीयूईटी (यूजी) – 2024 के लिए आवेदन करने में कठिनाई होती है, तो वह 011 - 40759000/011 - 69227700 पर संपर्क कर सकता है या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकता है।

ये भी पढ़ें- UP में किस जिले से यमुना नदी की होती है एंट्री, जानें 
विदेश जानें के शौक में एजेंटों के चंगुल में फंसा युवक, बैंकॉक से रूस तक प्रताड़ना की कहानी सुन हिल जाएगा कलेजा
 

 

 

Latest Education News