A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा कल से शुरू हो रहे GATE 2024 रजिस्ट्रेशन, यहां देखें डिटेल

कल से शुरू हो रहे GATE 2024 रजिस्ट्रेशन, यहां देखें डिटेल

GATE 2024 परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। बता दें कि Gate 2024 रजिस्ट्रेशन कल से शुरू हो रहे हैं।

GATE 2024- India TV Hindi Image Source : INDIA TV GATE 2024

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 का रजिस्ट्रेशन पोर्टल कल यानी 30 अगस्त को खुलने की उम्मीद है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि ये जानकारी आयोजनकर्ता संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु ने परीक्षा वेबसाइट पर जानकारी साझा की है। वे उम्मीदवार जो किसी ग्रेजुएशन कोर्स के तीसरे या हायर स्टडी कर रहे हैं या जिनके पास इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/साइंस/आर्किटेक्ट/ह्युमिनिटी की डिग्री है, वे GATE 2024 में उपस्थित होने के लिए पात्र हैं।

कौन कर सकते हैं आवेदन?

ये परीक्षाएं बीई/बीटेक/बीआर्क/बीप्लानिंग आदि के समकक्ष एमओई/एआईसीटीई/यूजीसी/यूपीएससी द्वारा अनुमोदित होनी चाहिए। जिन उम्मीदवारों ने भारत के अलावा अन्य देशों से अपनी योग्यता डिग्री प्राप्त की है/कर रहे हैं, उन्हें वर्तमान में तीसरे या अधिक वर्ष में होना चाहिए या इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/साइंस/आर्किटेक्ट/ह्युमिनिटी में कम से कम तीन साल की अवधि की डिग्री होनी चाहिए।

कब होगी परीक्षा?

परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी, 2023 को निर्धारित है और एडमिट कार्ड 3 जनवरी को जारी किए जाएंगे।

आवेदन शुल्क

GATE 2023 का आवेदन शुल्क नियमित अवधि के दौरान महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए ₹900 और विस्तारित अवधि के लिए ₹1,400 है। अन्य के लिए, शुल्क नियमित अवधि के लिए ₹1,800 और विस्तारित अवधि के दौरान ₹2,300 है।

ये भी पढ़ें:

10वीं पास के लिए इस सरकारी कंपनी में निकली वैकेंसी, मिलेगी 45 हजार रुपये सैलरी

Latest Education News