A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा Haryana Board Exams: BSEH ने 10वीं और 12वीं की रिवाइज्ड डेटशीट जारी की, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Haryana Board Exams: BSEH ने 10वीं और 12वीं की रिवाइज्ड डेटशीट जारी की, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Haryana Board Exams: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा की तरफ से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की रिवाइज्ड डेटशीट जारी कर दी गई है।कैंडिडेट्स नए टाइमटेबल को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की रिवाइज्ड डेटशीट जारी की- India TV Hindi Image Source : FILE हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की रिवाइज्ड डेटशीट जारी की

Haryana Board Exams: हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा डेटशीट की तारीखों में कुछ Changes किए हैं। इसको लकेर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा की तरफ से  10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की रिवाइज्ड डेटशीट जारी कर दी गई है। छात्रों को बताया जाता है कि संशोधित डेट शीट को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। जो कैंडिडेट्स राज्य की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले हैं, वे सभी नए टाइमटेबल को ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

अब इस तारीख से है परीक्षा

हरियाणा बोर्ड द्वारा बदले गए परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक अब कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी। इसके अलावा कक्षा 10 की परीक्षाएं 25 मार्च 2023 को समाप्त होंगी और कक्षा 12 की परीक्षाएं 28 मार्च 2023 को समाप्त होंगी। परीक्षा टाइम टेबल के मुताबिक एग्जाम्स को एक ही पाली में  आयोजित कराया जाएगा, जिसका समय दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक होगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या बताए गए स्टेप्स द्वारा भी नए टाइम टेबल को चेक कर सकते हैं। 

इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं। 
  • इसके बाद कैंडिडेट्स होमपेज पर “Revised Date Sheet:- (Theory Papers) for Secondary, Senior Secondary Certificate (Academic/Open/Regular/Re-appear/Additional/Improvement) Examination Feb./Mar.-2023” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने नए पेज पर रिवाइज्ड डेटशीट खुल जाएगी
  • फिर आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं और आखिरी में उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- Human Rights: इन देशों में लोगों की जिंदगी है मौत से भी बदतर! यहां होता है सबसे ज्यादा शोषण
JEE Mains: जईई मेंस में टूट गए इस बार सारे रिकॉर्ड, NTA ने कहा- अब तक की सबसे ज्यादा तादाद में दी गई परीक्षा

 

 

Latest Education News