A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा UP Board 2024 Result: UPMSP कब शुरू करेगी बोर्ड की परीक्षा के कॉपियों की चेकिंग, सचिव ने खुद बताई तारीख

UP Board 2024 Result: UPMSP कब शुरू करेगी बोर्ड की परीक्षा के कॉपियों की चेकिंग, सचिव ने खुद बताई तारीख

UP बोर्ड के एग्जाम 9 मार्च को खत्म होने वाले हैं ऐसे में बोर्ड की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है। जिसमें बताया गया कि यूपी बोर्ड एग्जाम खत्म होने के कुछ दिनों बाद ही परीक्षा का मूल्यांकन शुरू कर दिया जाएगा।

UP board- India TV Hindi Image Source : FILE यूपी बोर्ड की परीक्षा के कॉपियों की चेकिंग जल्द शुरू होगी।

उत्तर प्रदेश राज्य हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड जल्द ही हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया यानी कॉपियों की चेकिंग का कार्य शुरू करेगा। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने एक ऑफिशियल नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट आंसर-शीट की चेकिंग प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू होगी और 31 मार्च को समाप्त होगी। मूल्यांकन प्रक्रिया यानी चेकिंग को पूरा होने में सिर्फ 13 दिन लगेंगे। हालांकि, होली त्योहार के कारण बोर्ड 24 से 26 मार्च के बीच काम नहीं करेगा।

यूपीएमएसपी के जरिए शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, साल 2024 के लिए कुल 55,25,308 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से हाई स्कूल परीक्षा में 29,47,311 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 25,77,997 उम्मीदवार रजिस्टर्ड थे।

94,802 शिक्षक करेंगे चेक

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, हाई स्कूल परीक्षाओं के लिए 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 94,802 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है, और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 52,295 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है। इसलिए, 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 1,47,097 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं।

बनाए गए 260 परीक्षा केंद्र 

मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए, बोर्ड ने कुल 260 केंद्र बनाए हैं, जिनमें से हाई स्कूल उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 131 परीक्षा केंद्र और इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 116 परीक्षा केंद्र हैं। इनमें से 83 सरकारी हैं, और 177 गैर-सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय हैं। एकेडमिक ईयर 2024 के लिए यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 9 मार्च को समाप्त होंगी। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं, पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक है, और दूसरी पाली 2 बजे से सायं 5:15 बजे तक है।

गौरतलब है कि हाल ही में 12वीं कक्षा के जीव विज्ञान और गणित के प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक होने की खबरें आई थीं। हालांकि, बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने दावों को खारिज कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनय चौधरी नाम के शख्स ने दोपहर 3:10 बजे के करीब 'ऑल प्रिंसिपल्स आगरा' नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रश्न पत्र वितरित किया। ऐसा तब हुआ जब परीक्षा एक घंटे दस मिनट पहले ही आयोजित हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें:

JEE Mains के आवेदन में हो गई है ये गलतियां तो तुरंत ले सुधार, वरना रिजल्ट में होगी गड़बड़
बिना कोचिंग कैसे करें JEE Main की तैयारी कि मिल जाए सरकारी कॉलेज
 

Latest Education News