A
Hindi News एजुकेशन Independence Day 2023: इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर इनमें से किसी विषय पर दे सकते हैं भाषण, सभी हैं रोचक

Independence Day 2023: इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर इनमें से किसी विषय पर दे सकते हैं भाषण, सभी हैं रोचक

Independence Day 2023: इस साल 15 अगस्त 2023 यानी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले प्रोग्राम्स में प्रतिभाग करने वाले हैं और टॉपिक को लेकर कंफ्यूज हैं तो चिंता छोड़ दीजिए। आज हम आपको इस खबर के जरिए कुछ ऐसे विषयों को बताएंगे जिनपर आप अपना जोरदार भाषण देकर तालियों बटोर सकेंगे।

स्वतंत्रता दिवस पर इन विषयों में से किसी एक पर दे सकते हैं भाषण- India TV Hindi Image Source : FILE स्वतंत्रता दिवस पर इन विषयों में से किसी एक पर दे सकते हैं भाषण

Independence Day 2023: देश में हर साल की तरह इस साल भी बड़े जोरो शोरों से स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चल रही हैं। इस साल 15 अगस्त 2023 के अवसर पर देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस मौके पर स्कूल कॉलेजों, गवर्नमंट, नॉन-गवर्नमेंट कार्यालयों में बहुत से प्रोग्राम्स को आयोजित किए जाएंगे। अगर आप भी इन प्रोग्राम्स में भाग लेने वाले हैं और स्वतंत्रता दिवस पर एक जोरदार स्पीच देने की सोच रहे हैं और टॉपिक को लेकर कंफ्यूज हैं तो आप चिंता छोड़ दें। आज हम इस खबर में ऐसे कुछ टॉपिक्स सुझाएंगे जिन पर आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बोलकर समा बांध देंगे। इस साल 15 अगस्त 2023 के मौके पर आप नीचे दिए गए किसी भी टॉपिक पर अपनी भाषण तैयार कर सकते हैं। 

नीचे कुछ विषयों को बताया गया है जिसमें से आप किसी को भी चुनकर व उसपर जोरजदार भाषण देकर खूब तालियां बटोर सकते हैं-  

  • स्वतंत्रता दिवस: महत्व, महत्व और इतिहास
  • स्वतंत्रता दिवस का महत्व: हमारे स्वतंत्रता की यात्रा का जश्न मनाना
  • विविधता में एकता: एकता ने स्वतंत्रता में योगदान कैसे दिया
  • स्वतंत्रता दिवस का समाज में महत्व
  • स्वतंत्रता संग्राम में नारी शक्ति का योगदान
  • आधुनिक भारत में स्वतंत्रता का मतलब
  • स्वतंत्रता की महत्वपूर्ण घटना और संघर्ष
  • गांधीजी का आदर्श: सत्याग्रह और अहिंसा का मार्गदर्शन
  • बेहतर भविष्य बनाना: भारत के लिए दृष्टिकोण
  • हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की याद करना

इन विषयों के अलावा आप लोग स्वतंत्रता सेनानियों के उपर अलग-अलग भाषण तैयार कर सकते हैं। जैसे भगत सिंह का स्वतंत्रता में रोल, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस आदि, इनके व्यक्तित्व से लेकर आजादी तक के संघर्ष पर भाषण तैयार कर सकते हैं। आप लोग महात्म गांधी के ऊपर भी अलग से भाषण तैयार कर सकते हैं, उनकी जीवनी से लेकर उनके आदर्शों के ऊपर तक।  

ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: इस साल हम कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे, 76वां या 77वां? बहुत है कंफ्यूजन
 

 

Latest Education News