A
Hindi News एजुकेशन Lucknow University: लखनऊ यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्स के लिए एडमिशन हुआ शुरू, जानें कैसे करना है आवेदन

Lucknow University: लखनऊ यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्स के लिए एडमिशन हुआ शुरू, जानें कैसे करना है आवेदन

लखनऊ यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्स के लिए एडमिशन शुरू हो चुका है। यूनिवर्सिटी ने यूजी और यूजी प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। एंट्रेंस एग्जाम 15 जून से शुरू हो जाएगी।

Lucknow University- India TV Hindi Image Source : LKOUNIV.AC.IN लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ विश्वविद्यालय में लेना चाहते हैं तो ये मौका हाथ से जान न दें। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने सत्र 2023-24 के लिए यूजी और यूजी प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 31 मई को समाप्त होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 15 जून से 25 जून, 2023 तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि रिजल्ट 7 जुलाई को घोषित किया जाएगा।

पहले काउंसलिंग चरण 10 जुलाई से 14 जुलाई, 2023 तक शुरू होगा, और दूसरे चरण रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 जुलाई से 21 जुलाई, 2023 तक शुरू होगी। इसके बाद तीसरे चरण के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 जुलाई से 31 जुलाई, 2023 तक शुरू होगी।

Click here for the direct link to apply

Lucknow University UG admission 2023: ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं।

फिर रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।

इसके बाद एजुकेशन डिटेल भरें।

इसके बाद फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।

फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

अंत में फॉर्म जमा करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लें।

इसे भी पढ़ें-

KVS Admission 2023: आखिर कैसे होता है केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन? यहां जानिए पूरी प्रक्रिया
Edudel Result 2023: दिल्ली के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Latest Education News