A
Hindi News एजुकेशन नौकरी DU Recruitment: दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉन टीचिंग भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें सीधा डाउनलोड

DU Recruitment: दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉन टीचिंग भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें सीधा डाउनलोड

Delhi University Recruitment:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली विश्वविद्यालय नॉन टीचिंग भर्ती परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

DU नॉन टीचिंग भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी(सांकेतिक फोटो)- India TV Hindi Image Source : FILE DU नॉन टीचिंग भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी(सांकेतिक फोटो)

Delhi University Recruitment: दिल्ली विश्वविद्यालय में गैर शिक्षण भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली विश्वविद्यालय नॉन टीचिंग भर्ती परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस भर्ती परीक्ष में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर recruitment.nta.nic.in से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। 

डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉन टीचिंग भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन 18 मार्च से लेकर 21 मार्च 2023 तक किया जाएगा। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 1145 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भरा जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। 

इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड
सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर “डीयू भर्ती परीक्षा - 2021 गैर-शिक्षण पदों के लिए” वाले लिंक पर क्लिक करें। 
इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
फिर आप अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें।
दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा।
आखिरी में आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़ें- रोड पर बनी सफेद और पीली पट्टी के क्या हैं मायने? सिर्फ दो हिस्सों में बांटना ही नहीं है इनका काम

 

Latest Education News