A
Hindi News एजुकेशन नौकरी ISRO में विभिन्न साइंटिस्ट पदों पर निकली भर्ती, जानें सेलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी

ISRO में विभिन्न साइंटिस्ट पदों पर निकली भर्ती, जानें सेलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी

ISRO Recruitment: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक स्पेस डिपार्टमेंट, राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर में वैज्ञानिक/इंजीनियर 'एससी' समेत कई और पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी, सैलरी आदि डिटेल्स के लिए उम्मीदवार नीचे खबर में पढ़ सकते हैं।

इसरों में साइंटिस्ट के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती- India TV Hindi Image Source : FREEPIK इसरों में साइंटिस्ट के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती

ISRO Recruitment: अगर आप इसरो में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), अंतरिक्ष विभाग के केंद्रों में से एक राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) ने वैज्ञानिक/इंजीनियर 'एससी' और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी है। इच्छुक उम्मीदवार इंटरसेट उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nrsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसरो भर्ती 2024 रिक्ति विवरण

यह भर्ती अभियान 41 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिनमें से 35 रिक्तियां वैज्ञानिक/इंजीनियर 'एससी' के लिए हैं, 1 रिक्ति चिकित्सा अधिकारी 'एससी पद के लिए है, 2 रिक्तियां नर्स 'बी' के लिए है। , और 3 रिक्तियां लाइब्रेरी असिस्टेंट 'ए' के लिए हैं।

इसरो भर्ती 2024 आयु सीमा

  • पोस्ट कोड 06,09,13,14,15,16 के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • पोस्ट कोड 07,08,10,11,12 के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • पोस्ट कोड 17,18 और 19 के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कितनी मिलेगी सैलरी 

इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को अपने पदानुसार 65554 रुपये से लेकर 81,906 रुपये तक सैलरी मिलेगी। 

आवेदन शुल्क 

अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को नॉन रिफंडेबल आवेदन शुल्क 250 रुपये है। आवेदन शुल्क सिर्फ उसी का रिफंडेबल होगा जा लिखित परीक्षा में शामिल होगा। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।  

ये भी पढ़ें-  Republic Day 2024: इस साल हम कौन सा गणतंत्र दिवस मनाएंगे, 74वां या 75वां?
International Education Day 2024: आज ही क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस? जानें इस साल की थीम और इतिहास

Latest Education News