A
Hindi News एजुकेशन नौकरी KGMU Recruitment 2023: नर्सिंग ऑफिसर की पोस्ट पर निकली भर्ती, इतने पदों पर है वैकेंसी

KGMU Recruitment 2023: नर्सिंग ऑफिसर की पोस्ट पर निकली भर्ती, इतने पदों पर है वैकेंसी

KGMU Recruitment 2023: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यानी KGMU में नौकरी पाने का शानदार मौका आया है। KGMU में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

KGMU Recruitment 2023: नर्सिंग फील्ड में नौकरी तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यानी KGMU में नौकरी पाने का शानदार मौका आया है। KGMU में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट पर चल रहा है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवदेन कर सकते हैं। 

लास्ट डेट

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। कैंडिडेट्स अब इस भर्ती के लिए 10 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि पहले आवदेन करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2023 थी, जो कि अब बढ़ाकर 10 अगस्त कर दी गई है।    

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1291 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की भर्ती की जाएगी। इनमें से 1276 पद रेग्यूलर के हैं और बाकी के 15 पद बैकलॉग के हैं। 

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कम से कम 50 बेड के अस्पताल में दो साल का एक्सपीरिएंस भी होना चाहिए। 
  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। 
  • संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

 

ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) की आधिकारिक वेबसाइट-https://www.kgmu.org पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर नौकरी के अवसर अनुभाग पर जाएं।
  • इसके बाज उपलब्ध लिंक - 'नर्सिंग ऑफिसर के पद के लिए सामान्य और बैकलॉग भर्ती' पर क्लिक करें।
  • अब आपको विस्तृत अधिसूचना की पीडीएफ एक नई विंडो में मिल जाएगी।
  • अपने भविष्य के संदर्भ के लिए अधिसूचना डाउनलोड करें और सहेजें।

ये भी पढ़ें: MP NEET UG काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने की आज अंतिम तारीख, जल्द करें अप्लाई
 

 

Latest Education News