A
Hindi News एजुकेशन नौकरी SAIL Recruitment 2023: शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें क्या है लास्ट डेट

SAIL Recruitment 2023: शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें क्या है लास्ट डेट

SAIL Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन शुरू हो चुके हैं। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

SAIL Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन शुरू हो चुके हैं। आवेदन प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

इन पदों पर नौकरी करने की चाहत रखने वाले कैंडिडेट्स लास्ट डेट से पहले आवेदन  कर दें। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च 2023 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे पद के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर sailcareers.com जाकर आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें। 

वैकेंसी डिटेल 

  • कंसल्टेंट – 10 पद
  • मेडिकल ऑफिसर – 10 पद
  • मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक) – 3 पद
  • असिस्टेंट मैनेजर (सेफ्टी) – 4 पद
  • नॉन-एग्जीक्यूटिव वैकेंसी
  • ऑपरेटर कम टेक्नीशियन ट्रेनी – 87 पद
  • माइनिंग फोरमैन – 9 पद
  • सर्वेयर – 6 पद
  • माइनिंग मेट – 20 पद
  • अटेंडेंट कम टेक्निशियन ट्रेनी – 34 पद
  • माइनिंग सरदार – 50 पद
  • अटेंडेंट कम टेक्निशियन ट्रेनी – 8 पद

कैंडिडेट्सको कार्यकारी पदों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, ग्रेड S-3 के पदों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है और ग्रेड S-1 के पदों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है। बता दें कि इसके लिए आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा।

कितनी पढ़ी लिखी हैं कथावाचक जया किशोरी?

 

Latest Education News