A
Hindi News एजुकेशन NEET UG OMR Sheet: नीट यूजी की ओएमआर रिस्पोंस शीट जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

NEET UG OMR Sheet: नीट यूजी की ओएमआर रिस्पोंस शीट जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

NEET UG OMR Sheet 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट(NEET UG 2023) की परीक्षा में उपस्थित हुए कैंडिडेट्स की OMR रिस्पोंस शीट को आज यानी 4 जून 2023 को जारी कर दिया गया है।

नीट यूजी परीक्षा की ओएमआर रिस्पोंस शीट जारी- India TV Hindi Image Source : FILE नीट यूजी परीक्षा की ओएमआर रिस्पोंस शीट जारी

NEET UG OMR Sheet 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट(NEET UG 2023) की परीक्षा में उपस्थित हुए कैंडिडेट्स की OMR रिस्पोंस शीट को आज यानी 4 जून 2023 को जारी कर दिया गया है। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर neet.nta.nic.in जाकर अपनी रिस्पोंस शीट देख सकते हैं।  

कैंडिडेट्स को बतया जाता है कि वे अपनी OMR SHEET को रजिस्टर्ड ईमेल से लॉगिन करके देख सकेंगे। हालांकि, NTA ने इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर कोई अधिसूचना जारी नहीं की है, लेकिन कैंडिडेट्स को उनकी रजिस्टर्ड ईमेल  आईडी पर सूचना दे दी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने 7 मई 2023 को NEET UG 2023 की परीक्षा को आयोजित की थी। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी OMR रिस्पोंस शीट को डाउनलोड कर सकेंगे। 

डायरेक्ट लिंक से करें चेक

ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर 'Candidate Login' करें। 
  • इसके बाद अब एक नया पेज खुलेगा। 
  • जहां कैंडिडेट्स मांगे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें। 
  • इतना करते ही OMR Response Sheet खुल जाएगी। 
  • आखिरी में इसे डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़ें- कैसै बनती है बिजली? कोयले का क्या होता है रोल
 

Latest Education News