A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स Assam HSLC Supplementary Result 2023: 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Assam HSLC Supplementary Result 2023: 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Assam HSLC Supplementary Result 2023: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम ने आज यानी 26 जुलाई को असम एचएसएलसी 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम की घोषित कर दिए हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

Assam HSLC Supplementary Result 2023: असम एचएसएलसी 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में शामल हुए कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम ने आज यानी 26 जुलाई को असम एचएसएलसी 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम की घोषित कर दिए हैं। जो छात्र एसईबीए 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org से अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। असम एचएसएलसी कंपार्टमेंटल परिणाम की जांच और डाउनलोड करने के लिए, छात्रों को अपने रोल नंबर के साथ लॉग इन करना होगा।

असम एचएसएलसी 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के स्कोरकार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक, कुल अंक, उत्तीर्ण/असफल स्थिति और अन्य विवरण शामिल होंगे। असम बोर्ड ने वार्षिक परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों के लिए 4 जुलाई से 8 जुलाई तक पूरक परीक्षा आयोजित की थी। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायेरेक्ट लिंक या बताए गए स्टेप्स के जरिए अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

ऐसे करें चेक 

  • आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org,resultsassam.nic.in पर जाएं।
  • 'असम एचएसएलसी 10वीं अनुपूरक परिणाम 2023' लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर अपना रोल नंबर, नंबर डालें और फाइंड रिजल्ट्स पर क्लिक करें।
  • असम एचएसएलसी 10वीं पूरक स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • असम एचएसएलसी 10वीं पूरक परिणाम 2023 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

इन वेबसाइट्स से करें चेक 

  • sebaonline.org
  • site.sebaonline.org
  • resultsassam.nic.in

डायरेक्ट लिंक से करें चेक 

ये भी पढ़ें: पुलिस ही बनी चोर! सोने के 240 सिक्के चुराना पुलिसवालों को पड़ा मंहगा, अब SIT करेगी मामले की जांच

भारत में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली महिला को जानते हैं आप?

 

Latest Education News