A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स CSIR UGC NET Result 2023: जल्द जारी होगा सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

CSIR UGC NET Result 2023: जल्द जारी होगा सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

CSIR UGC NET Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जल्द ही सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

CSIR UGC NET Result 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2022 और जून 2023 परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए एक जरूरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जल्द ही सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। एक बार घोषित होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजों को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। 

NTA ने बीते मंगलवार यानी 17 जुलाई 2023 को सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी थी। ऐसे में अब उम्मीद है कि NTA की तरफ से जल्द ही सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट को जारी कर दिया जाएगा। हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि रिजल्ट कब और किस समय जारी किया जाएगा। जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरणों का उपयोग करके सीएसआईआर यूजीसी नेट स्कोरकार्ड 2023 डाउनलोड कर सकेंगे। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।  

कैसे चेक कर सकेंगे स्कोर कार्ड 

  • सीएसआईआर-यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर "संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2022 - जून 2023 परिणाम डाउनलोड करें" वाले लिंक पर क्लिक करें। 
  • फिर विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
  • अब आपका एनटीए सीएसआईआर यूजीसी नेट परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।

बता दें कि इस परीक्षा को 6, 7 और 08 जून 2023 को 178 शहरों के 426 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया गया था। 

ये भी पढ़ें: CSIR UGC NET 2023 की फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक
 

Latest Education News