A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स IGNOU B.Ed प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, डायरोक्ट लिंक से करे चेक

IGNOU B.Ed प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, डायरोक्ट लिंक से करे चेक

IGNOU B.Ed Enterance exam result: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की तरफ से आज यानी 23 मार्च 2023 को इग्नू बी.एड एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट को घोषित कर दिया गया है।

इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी(सांकेतिक फोटो)- India TV Hindi Image Source : FILE इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी(सांकेतिक फोटो)

IGNOU B.Ed Enterance exam result: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की तरफ से आज यानी 23 मार्च 2023 को इग्नू बी.एड एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट को घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो कैंडिडेट्स इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर  अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

डायरेक्ट लिंक से करें चेक

बीएड जनवरी सेशन की परीक्षा 8 जनवरी 2023 को आयोजित की गई थी। परिणाम सूचना के मुताबिक, प्रवेश परीक्षा में पास होने का मतलब प्रवेश का प्रस्ताव नहीं है। बीएड प्रोग्राम जनवरी 2023 सेशन में प्रवेश के लिए योग्य उम्मीदवारों की काउंसलिंग क्षेत्रवार/क्लस्टरवार मेरिट सूची/रैंक और सीटों की उपलब्धता के आधार पर क्षेत्रीय केंद्रों पर की जाएगी। कैडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

इन आसान स्टेप्स से करें चेक व डाउनलोड

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध इग्नू बीएड एंट्रेंस रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नामांकन संख्या दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • फिर आप अपने रिजल्ट को चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आखिरी में आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें- कभी सोचा है आपने कि पानी की टंकी गोल ही क्यों होती है? जानें इसकी वजह

Bihar Board: 12वीं के रिजल्ट के लिए शुरू हुए स्क्रूटनी एप्लीकेशन, जानें क्या है लास्ट डेट

Latest Education News