A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स MP Board Results 2023: एमपी बोर्ड के छात्रों का इंतजार जल्द होगा खत्म! इस दिन जारी होंगे रिजल्ट

MP Board Results 2023: एमपी बोर्ड के छात्रों का इंतजार जल्द होगा खत्म! इस दिन जारी होंगे रिजल्ट

एमपी बोर्ड के छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होगा। बोर्ड के पीआरओ ने बताया कि जल्द जारी की जाएगी रिजल्ट।

MP board result- India TV Hindi Image Source : FREEPIK 20 मई के बाद जारी होंगे एमपी बोर्ड के रिजल्ट

एमपी बोर्ड के छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 20 मई, 2023 के बाद ही 10वीं, 12वीं के लिए एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023 की घोषणा करेगा। एक मीडिया से बात करते हुए एमपीबीएसई के पीआरओ ने जानकारी दी है कि 20 मई के बाद रिजल्ट जारी हो सकता है। हालांकि रिजल्ट की तारीख को लेकर घोषणा अभी बोर्ड द्वारा नहीं की गई है। बता दें कि हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, एमपीबीएसई के पीआरओ मुकेश मालवीय ने बताया कि कक्षा 10, 12 के रिजल्ट 20 मई, 2023 के बाद जारी किए जाएंगे। ध्यान दें कि कक्षा 12 की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी हो चुकी है और कक्षा 10 की उत्तर पुस्तिकाएं पूरी होने वाली हैं।

बता दें कि राज्य में कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा मार्च 2023 में आयोजित की गई थी। राज्य में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा की अवधि 3 घंटे थी जो सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च को शुरू हुई और 1 अप्रैल, 2023 को समाप्त हुई। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की थी।

MP Board Results 2023: ऐसे करें चेक 

वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपना परिणाम देख सकते हैं।

सबसे पहले एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023 कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद जरूरी डिटेल डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
अब रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

ये भी पढ़ें-

क्या आपको पता है शरद पवार की क्वालिफिकेशन, नहीं पता! तो जानें

Latest Education News