A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी Delhi Police कांस्टेबल पीई और एमटी का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें सीधा डाउनलोड

Delhi Police कांस्टेबल पीई और एमटी का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें सीधा डाउनलोड

Delhi Police Constable Recruitment: दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पीई और एमटी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया। एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट प जारी किया गया है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

Delhi Police Constable Recruitment: दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) PE एंड MT भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए जरूरी खबर है। दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पीई और एमटी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया। एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट प जारी किया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.gov.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। 

आधिकीरिक नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली पुलिस-2022 परीक्षा में कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पुरुष के पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का पीई एंड एमटी परीक्षा को 14.04.2023 से 28.04.2023 तक आयोजित किया जाएगा। कैंडिडेट्स प्रवेश पत्र/ई-प्रवेश प्रमाणपत्र को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं या फिर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

ऐसे करें डाउनलोडड 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, “दिल्ली पुलिस 2022 परीक्षा में कॉन्स्टेबल ड्राइवर पुरुष के पद के लिए पीई और एमटी” पर क्लिक करें।
  • फिर स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित किया जाएगा।
  • अब एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने लॉग इन विवरण को दर्ज करें।
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।

ये भी पढ़ें- PGCIL Recruitment 2023: ट्रेनी इंजीनियर के इतने पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी वैकेंसी डिटेल

Latest Education News