A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी ITBP recruitment 2023: खत्म हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें कब होगा एग्जाम और सेलेक्शन प्रोसेस

ITBP recruitment 2023: खत्म हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें कब होगा एग्जाम और सेलेक्शन प्रोसेस

TBP recruitment 2023: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) हेड कांस्टेबल (मिडवाइफ) - ग्रुप 'सी' पदों पर भर्ती के लिए चल रही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। अभी परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

ITBP recruitment 2023: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) हेड कांस्टेबल (मिडवाइफ) - ग्रुप 'सी' (नॉन गजटेड और नॉन मिनिस्ट्रियल) के पद के लिए चल रही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 8 जुलाई 2023 को समाप्त हो चुकी है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को 9 जून 2023 को शुरू किया गया था। इस भर्ती के लिए अभी परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई है। इसके बारे में लेटेस्ट जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी नजर बनाए रखें। 

आईटीबीपी हेड कांस्टेबल मिडवाइफ सेलेक्शन प्रोसेस

आईटीबीपी हेड कांस्टेबल मिडवाइफ चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), लिखित परीक्षा, व्यावहारिक परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा सहित विभिन्न चरण शामिल हैं। 

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) 
  • लिखित परीक्षा 
  • व्यावहारिक परीक्षा 
  • चिकित्सा परीक्षा

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य आईटीबीपी के ग्रुप सी (नॉन गजटेड और नॉन मिनिस्ट्रियल) में हेड कांस्टेबल (दाइयों) के 81 पदों को भरना है। 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या इसके समकक्ष होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को एक मान्यता प्राप्त सहायक नर्सिंग और मिडवाइफरी पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को केंद्रीय या राज्य नर्सिंग काउंसिल के साथ पंजीकृत होना चाहिए।

 

ये भी पढ़ें: न खिड़की और न ही दरवाजे, आखिर ये कैसी ट्रेन है

ये है भारत की पुरुष नदी, जानें क्या है इसका नाम

 

Latest Education News